17 प्लस के 4 लाख युवाओं का रजिस्ट्रेशन:विस चुनाव में 10 लाख युवाओं काे मिलेगा वाेटिंग का अधिकार
17 प्लस के 4 लाख युवाओं का रजिस्ट्रेशन:विस चुनाव में 10 लाख युवाओं काे मिलेगा वाेटिंग का अधिकार…
जयपुर। इस अक्टूबर तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले 10 लाख वाेटर विधानसभा चुनाव-2023 में वाेट दे सकेंगे। इससे पहले तक जनवरी में 18 वर्ष की आयु पर रजिस्ट्रेशन के प्रावधान के कारण लाखाें वाेटर विधानसभा चुनाव में मतदान के अधिकार से वंचित हाे रहे थे। इस बार नंवबर-दिसंबर में हाेने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे युवाओं काे वाेटिंग का अधिकार मिल जाएगा।
17 प्लस के 4 लाख युवाओं का रजिस्ट्रेशन | राज्य निर्वाचन विभाग ने 17 वर्ष की आयु के 4.16 लाख से अधिक युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया है। विभाग का मानना है कि यह आंकड़ा अक्टूबर में 10 लाख के करीब हाेगा। पॉलिटिकल पार्टियों के लिए युवाओं का यह आंकड़ा बेहद महत्वपूर्ण साबित हाेता सकता है। एेसा इसलिए भी क्याेंकि कांग्रेस ने आधा प्रतिशत के अंतर यानी 1.70 लाख से अधिक वाेटाें के अंतर से 2018 में सरकार बनाई थी। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस काे 1 कराेड़ 39 लाख 35 हजार वाेट मिले थे जबकि बीजेपी काे 1 कराेड़ 37 लाख 57 हजार वाेट मिले थे।
पिछले साल तक सिर्फ जनवरी में ही होता था युवा वोटर्स का रजिस्ट्रेशन
पिछले साल तक सिर्फ जनवरी में ही 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन का नियम था। चूंकि विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में हाेते थे। ऐसे में लाखाें की संख्या में मतदाता वाेट देने से वंचित हाेते थे। पिछले साल ही निर्वाचन संबंधी कानून में बदलाव के कारण मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर काे हाे रहा है। राज्य निर्वाचन आयाेग ने माना है कि 10 लाख युवाओं को मतदान का अधिकार मिल सकेगा। इसी कड़ी में 17 वर्ष की उम्र के वाेटराें का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
युवा मतदाता; 10 लाख का आंकड़ा पार हाेने की उम्मीद
4.16 लाख का आंकड़ा पार हो चुका है। विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख मतदाताओं के 18 वर्ष पूर्ण हाेने पर रजिस्ट्रेशन कराकर वाेटिंग का अधिकार दिलाने में सफल हाेंगे।” – (प्रवीण गुप्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग).
Previous Post: नंदमुरी बालकृष्ण ने अपनी नई फिल्म ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ का पोस्टर किया रिलीज