तीन दिवसीय 14वी बिहार राज्य यूथ एवम जूनियर बालक / बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खेल का परिणाम – युथ पुरुष वर्ग के फाइनल मैच का रिजल्ट
48 किलोग्राम में राहुल कुमार पटना ने अनन्त कुमार शेखपूरा को हरा कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया इस प्रकार अनंत कुमार रजत पदक तथा हैदर परवेज़ पूर्णिया एवम पीयूष कुमार भागल पुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।
51 किलोग्राम वर्ग में आयूष राज पटना ने स्वर्ण पदक , सूर्या देव राम भागल पुर रजत पदक तथा रौशन कुमार एवं राजीव कुमार शेखपुरा ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।
54 किलोग्राम में सोनू कुमार गुप्ता पटना ने स्वर्ण पदक राजन कुमार दास सरन ने रजत पदक परभात कुमार पूर्णिया एवम मनीष कुमार शेखपुरा ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।। 60 किलोग्राम वर्ग में तिलक शर्मा पटना ने स्वर्ण पदक , अमरजीत अरवल ने रजत पदक आयुश सिंह रोहतास एवम परितोष दरभंगा ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।
63.5 किलोग्राम वर्ग में कुणाल पटना ने स्वर्ण पदक संदीप कुमार रोहतास ने रजत , सुमन कुमार दरभंगा एवम अनिकेत राज सारण ने कांस्य पदक हासिल किया ।
67 किलोग्राम वर्ग में विकास कुमार पूर्वी चंपारण ने स्वर्ण पदक आयुश कुमार मुंगेर ने रजत पदक मनीष कुमार पटना एवम जीतू सारण ने कस्य पदक प्राप्ति किया ।।।।।।।। यूथ पुरुष वर्ग का फाइनल रिजल्ट ।
71 किलोग्राम वर्ग में विशाल कुमार सारण ने स्वर्ण पदक रोहित कुमार मुज़फ़्फ़रपुर ने रजत अमित कुमार पटना एवम राजन कुमार पूर्वी चंपारण ने कांस्य पदक हासिल किया ।
75 किलोग्राम वर्ग में घनश्याम सिंह मुज़फ़्फ़रपुर ने स्वर्ण पदक , सत्यम दुबे रोहतास ने रजत सुनील कुमार मुंगेर एवम अस्तित्व रंजन पटना ने कस्य पदक प्राप्त किया ।
57 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक विकास कुमार भागलपुर , रजत पदक चंद्रा कुमार पटना , कस्य पदक अंकुश कुमार कटिहार एवम रौशन सिंह पुरवी चम्पारण ने हासिल किया ।
यूथ महिला वर्ग का रिजल्ट ।। 51 किलोग्राम वर्ग में साक्षी कुमारी पटना ने स्वर्ण पदक इशिका कुमारी दरभंगा ने रजत पदक पिंकी कुमारी पूर्वी चंपारण ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।।।। 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक रात रानी मुंगेर , सोहनी सारण ने रजत और शारदा साहनी दरभंगा एवम संजना कुमारी मुज़फ़्फ़रपुर ने हासिल किया ।
जूनियर बालक वर्ग का रिजल्ट । 46 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जफरुद्दीन यूसुफ कटिहार , मृत्युंजय मुंगेर ने रजत और ऋषभ भागलपुर एवम अभिषेक दरभंगा ने कांस्य पदक प्राप्ति किया ।।। 48 किलोग्राम वर्ग में आयुश राज सारण ने आशीष भागलपुर ने रजत और रितिक तिवारी पटना एवम सुमित कुमार मुज़फ़्फ़रपुर ने कास्य पदक हासिल किया ।।। 50 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक तुषार दरभंगा , रजत पदक गुलशन भागलपुर , कास्य पदक सुमित कुमार सारण ने हासिल किया । 52 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक निर्जन कुमार कटिहार , रजत पदक रोहित कुमार पश्चिम चंपारण , कास्य पदक अर्जुन पासवान दरभंगा एवम प्रशांत कुमार पूर्णिया ने प्राप्त किया ।
54 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक रोजित रंजन मुज़फ़्फ़रपुर , रजत पदक आदिल कुमार पटना , कास्य पदक मृत्युंजय कुमार सारण ने हासिल किया ।
57 किलोग्राम वर्ग स्वर्ण पदक अभिषेक कुमार कटिहार , रजत पदक रतन शर्मा भग्सलपुर कास्य पदक रंजीत कुमार सारण वैभव श्रीवास्तव पुर्वी चम्पारण ने पाया ।। 63 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक मनीष शर्मा , रजत पदक पुष्प नयन पटना कास्य पदक नीलेश कुमार मुंगेर एवम विशाल कुमार दरभंगा ने हसिल किया । 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक विश्वजीत मुंगेर रजत पदक राजवीर सिंह सारण कास्य पदक विश्वास कुमार दरभंगा ।
जूनियर बालिका वर्ग । 46 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक सोनाली कुमारी मुंगेर , रजत पदक रिभा कुमारी भोजपुर कास्य पदक सरिता कुमारी सारण 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक मुश्कान कुमारी रजत पदक आकांक्षा कुमारी पूर्णिया कास्य पदक नेहा कुमारी दरभंगा ।। 50 किलोग्राम में स्वर्ण पदक मुस्कान कुमारी दरभंगा , रजत पदक प्राची कुमारी शेखपुरा , कास्य पदक राखी कुमारी भागलपुर ने हासिल किया ।
(1) 14वी बिहार राज्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पटना जिला ने कुल 40 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया ।। (2) इसी प्रकार उक्त प्रतियोगिता में भागलपुर ज़िला ने कुल 19 अंक प्राप्त कर दुतिया स्थान प्राप्त किया ।।। (3) बेस्ट बॉक्सर ऑफ टूर्नामेंट का पुरुस्कार लड़को में विकास कुमार भागलपुर को मिला वही बेस्ट बॉक्सर ऑफ टूर्नामेंट का पुरुस्कार लड़कियों में रात रानी मुंगेर को दिया गया ।
संजय साहनी कोच एवम बॉक्सिंग ज़िला सचिव अकबर रज़ा , आयोजक प्रकाश कुमार , पवन कुमार , अमित कुमार एवम सत्य प्रकाश आयोजक कमिटी के सदस्य । ।।। मुख्य अतिथि , श्री अजय चौधरी विधायक , विशिष्ट अतिथि एस सरकार , नवीन फार्मेसी सुमिता सरकार , स्प्रिंग डेल्स स्कूल डायरेक्टर एवम सुमन चौधरी सीनियर मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel