इमामगंज के डुमरिया थाना अंतर्गत स्कूल के लिए निकली 17 वर्षीय छात्रा को चाकू घोप कर हत्या.
इमामगंज थाना क्षेत्र के कुजेश्वर गांव से स्कूल के लिए निकली 17 वर्षीय एक नाबालिक युवती को बदमाशों के द्वारा अगवा कर चाकू मारकर हत्या कर दिया गया इसके बाद उसके शरीर पर तेजाब भी डाल दिया गया हत्या कर बदमाशों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को इमामगंज थाना क्षेत्र के बगिया गांव के फुलवारी गांव के आहार में ले जाकर फेंक दिया गया था .
वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को डुमरिया पटना स्टेट हाईवे 69 पर इमामगंज डुमरिया के मोड़ के पास मृतक को शो पर रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे इस दौरान आपको सीटों ने टायर जलाकर आगजनी किया आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि इस घटना में शामिल दोषियों को पूरी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाएं.
वही पीड़ित परिवार को ₹2500000 की मुआवजा देने की मांग की गई ग्रामीणों का कहना था कि जब तक एसपी और डीएम घटनास्थल पर नहीं पहुंचेंगे तब तक जाम नहीं तोड़ेंगे वही जाम की सूचना के बाद इमामगंज एसजीबीयू अजीत कुमार और थाना अध्यक्ष नैयर एजाज ने पीड़ित परिवारों किसी तरह समझा-बुझाकर आश्वासन दिया कि पुलिस अपनी सभी बिंदुओं पर काम कर रही है जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लेगी तब जाकर ग्ग्रामीण तैयार हुए इसके बाद जाम हटाया गया.
पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया था
इस बीच इमामगंज पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया था। वहीं जब सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर मृतक का शव इमामगंज लाया गया तो लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क जाम कर दिया। इधर मृतक युवती की पहचान यूपी के फैजा बाद जिला के भौवपूर गांव निवासी 17 वर्षीय सोनम कुमारी पिता लल्लन साव के रूप में की गई है। सोनम कुमारी कुजेशर गांव में अपने नाना घूरन साव के यहां बचपन से ही रह कर पढ़ाई कर रही थी।
Previous Post : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गयाजी डैम का किया लोकार्पण, फल्गु नदी पर बने पुल का किया उद्घाटन
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel