पटना तारामंडल में 3D में दिखेगा सबकुछ। दर्शकों को होगा अद्भुत एहसास।
जर्मन कंपनी कर रही है रिनोवेशन वर्क।
एक तरफ बिहार में प्रदेश का दूसरा तारामंडल दरभंगा में बनकर तैयार हो गया है।
अब पटना तारामंडल जाने पर यात्रियों को बेहतर सुविधा, 3डी में फिल्में देखना, शानदार आरामदायक कुर्सी, एकॉस्टिक साउंड जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।
इससे पहले तारामंडल के वाटर प्यूरिफिकेशन और इंसुलेशन का काम किया गया।
इसके आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी जर्मन कंपनी कालजाइज को दिया गया है।
राज्य का पहला 3D प्लैनेटेरियम होगा।
बता दें कि शनिवार को कोलकाता की ऑर्बिट आर्किटेक कंपनी की टीम ने इंटीरियर रिनोवेशन का काम शुरू कर दिया है।
फिलहाल पुराने ऑडिटोरियम की फ्लोरिंग का काम किया जा रहा है।
इसके बाद गैलरी सिटिंग और झुकावदार चेयर की सेटअप तैयार की जायेगी।
इसके साथ ही लाइटिंग और एकूस्टिक साउंड ट्रीटमेंट का कार्य शुरू किया जायेगा।
यह राज्य का पहला थ्री-डी प्लेटोरियम होगा, जिसमें दर्शकों को फिल्म देखने पर ऐसा एहसास होगा कि वे सौर मंडल के काफी करीब हैं।
लगेंगे 6 प्रोजेक्टर, एक साल बाद होगा तैयार।
बताया जा रहा है कि नये तारामंडल में दर्शकों को छह प्रोजेक्टर के माध्यम से थ्री-डी आधारित सौर मंडल पर बनी वर्ल्ड क्लास फिल्में दिखायी जायेंगी।
नये ऑडिटोरियम का पावर रूम ऑडिटोरियम के नीचे होगा और कंट्रोल पैनल भी ऑडिटोरियम के कोने में बनाया जा रहा है।
इससे पहले ऑनलॉग सिस्टम डोम के बीच में रखी गयी थी।
फ्लोरिंग के कार्य पूरा होने के बाद 15 दिनों के बाद सेटिंग आउट के बाद यह फैबरिकेशन का कार्य शुरू किया जायेगा।
तारामंडल के आधुनिकीकरण का कार्य पूरा होने में एक साल से अधिक का समय लगेगा।
रिनोवेशन वर्क के बाद यह तारामंडल काफी आधुनिक हो जाएगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel