कार की ठोकर से 7 वर्षीय बच्चे की मौत
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने करीब 4 घंटा कल्याणा मुख्य सड़क को किया जाम
दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के धोई पंचायत के कल्याणा दोनार बेनीपुर मुख्य सड़क पर शुक्रवार को सुबह करीब 7बजे दोनार की ओर से सोनकी की ओर जा रही कार की ठोकर से कल्याणा निवासी अमर नाथ मंडल के सात वर्षिय पुत्र जगन्नाथ कुमार को ठोकर लगने से मौत हो गई। इसके विरोध में ग्रामीणों ने सुबह 7 बजे से सड़क जाम किया।
स्थानीय लोग मुआवजा की कर रहे थे मांग।वही सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंच कर करीब 4घंटो के मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगो को समझाने के बाद जाम को छुड़ाया गया।
वही मृतक के चाचा दिलीप मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 7बजे रोड क्रॉस करने के दौरान पश्चिम की ओर से आ रहे कार ने मेरे भतीजा जगरनाथ कुमार को धक्का मार कर भागने लगे सभी लोग मिलकर करीब 2 किलोमीटर खदेर कर गाड़ी और ड्राइवर को पकड़ा गया।
वही ड्राइवर को सोनकी ओपी अपने हिरासत में ले लिया एवं गाड़ी को हम लोग घटनास्थल पर ले आए। वही सोनकी ओपी के पुलिश द्वारा हम लोग के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जिसको लेकर दोनार बेनीपुर मुख्य सड़क को करीब 4 घंटा जाम किए प्रशासन के आश्वासन पर जाम को छोड़ा गया।
Previous Post: इस छोटे देश को China देगा $66 मिलियन का लोन, US की बढ़ेगी चिंता
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel