आजादी के 75 में वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता के द्वारा गौरव यात्रा कार्यक्रम का समापन
दरभंगा। 14 अगस्त। आज़ादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यक्रताओं ने ‘भारत जोरो’ कार्यक्रम के तहत रविवार को दरभंगा हसन चौक नेशनल स्कूल से ‘गौरव यात्रा’ निकाल कर 09अगस्त से 14अगस्त तक निरंतर चलने वाली,75,किलोमिटर तक की पदयात्रा कार्यक्रम का समापन किया।
जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व मे कार्यक्रताओं ने हाथों मे तिंरगा लेकर दरभंगा नेशनल स्कूल से पदयात्रा शुरू कर हसन चौक पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए टावर चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भगत सिंह चौक पर भगत सिंह, मिर्जापुर शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी एवं शास्त्री चौक पहुंचकर कार्यकर्ताओ ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान गाया और वीर शहीदों को याद कर कार्यक्रम का समापन किया।
पदयात्रा मे, प्रदेश प्रतिनिधि पंडित रामनारायण झा, पूर्व मेयर अजय कुमार जालान, मशकूर उसमानी, परमानंद झा, सफकत ईमाम जिलानी, महासचिव सरफराज अनवर, जयंत झा, उदितनारायण चौधरी, साजिद हुसैन, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूनम झा, नाजिया हसन, प्रो. शिवनारायण पासवान, सुरेश राम, इंटक नेता संतोष श्रीवास्तव, मिथिलेश यादव, विशाल कुमार, वेद प्रकाश, मो. जावेद आदि थे।
Previous Post : युवा के दिलों में राज करने वाले सुजीत मेहता के हत्या के बाद रोहतास जिला में निकली गई विशाल आक्रोश मार्च
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel