बड़ौदा बैंक की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट लीग मैच में रोमांचक मुकाबले में रिजनल इलेवन ने ब्रांच इलेवन को एक विकेट से हराया…
दरभंगा। सदर प्रखंड क्षेत्र के लोआम पंचायत के खेल मैदान में शनिवार को बड़ौदा बैंक के रीजनल मैनेजर राजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें रीजनल कार्यालय के दरभंगा ,मधुबनी ,समस्तीपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, शिवहर सहरसा एवं सुपौल के 15 सदस्य टीम भाग लिए।
इस क्रिकेट मैच में बड़ौदा रिजिनल इलेवन एवं बड़ौदा बैंक ब्रांच इलेवन के बीच मैच खेला गया।
जिसमें ब्रांच इलेवन टीम के कप्तान उदय अभिनव थे। वहीं रिजनल इलेवन के कप्तान टोनी थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रांच इलेवन के टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 202 रन बनाए जिसमें निर्मल यादव 86, प्रणय41, उदय अभिनव 29 रन का योगदान दिए। वही रीजनल इलेवन की ओर से श्रवण तीन , मुनिव तीन विकेट लिए। वही 203 रनों को पीछा करते हुए रिजनल इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में आखरी गेंद पर अपनी जीत दर्ज की।
जिसमें रिजनल इलेवन की ओर से कप्तान टोनी 54 रन, नवीन 39 एवं ब्रजेश 32 रन का योगदान दिया और इस प्रकार रिजनल इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में ब्रांच इलेवन को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद प्रतिनिधि मो जलालउददीन नसाहिल ,लोआम मुखिया अकील फैजी एवं सरपंच मोहम्मद फैज़ थे। इस खेल मैदान में करीब पांच हजार दर्शक मैच का आनंद लिया।
In a thrilling match in the one-day cricket league match for Baroda Bank, Regional XI defeated Branch XI by one wicket.
Darbhanga. A one-day cricket match was organized under the leadership of Baroda Bank Regional Manager Rajiv Kumar Choudhary on Saturday in the sports ground of Loam Panchayat of Sadar Block area. In which 15 member teams from the regional office of Darbhanga, Madhubani, Samastipur, Begusarai, Sitamarhi, Shivhar, Saharsa and Supaul participated.