राजद की ओर से पैदल मार्च निकाला गया वही प्रधान मंत्री एव गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया

राजद की ओर से पैदल मार्च निकाला गया वही प्रधान मंत्री एव गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया.

जिला संवाददाता, नासिर हुसैन।

दरभंगा राजद की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लहेरियासराय स्थित दरभंगा क्लब से पैदल मार्च निकली जो लोहिया चौक होते हुए लहेरियासराय टावर चौक पहुंचकर प्रधानमंत्री,नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री,अमित शाह का पुतला दहन किया गया।राष्ट्रीय जनता दल दरभंगा द्वारा जिलाध्यक्ष उमेश राय के नेतृत्व मे प्रतिवाद मार्च सह पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उमेश राय ने कहा केन्द्र की सरकार द्वारा सरकारी संस्थाओं सीबीआई आजाद संस्थाओं का दुरुपयोग अपने राजनीतिक फायदों के लिए प्रतिद्वंदियों को फसाने के लिए कर रही है।

यह अत्यंत हीं दुर्भाग्यपूर्ण है, ईडी एवं इनकम टैक्स सहित अन्य कई एसा प्रतीत हो रहा है देश से जैसे लोकतंत्र समाप्त हो रही है।

CLICK THE LINK TO APPLY ONLINE | ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा अभी देश में इमरजेंसी से भी बद्तर स्थिति है, सत्ता प्राप्ति व सत्ता पर काविज होने के लिए अपने संस्थाओ का दुरुपयोग कर जिस प्रकार निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है।

उसका इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है देश के भीतर सेकड़ों राजनीतिक लोगों पर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स द्वारा करवाई की गई है।

जिसमें एक भी व्यक्ति भाजपा या उसके मित्र गठबंधन से नहीं है। दरभंगा स्नातक विधान परिषद से प्रत्याशी रहे अनिल कुमार झा ने कहा देश के लिए इससे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति और क्या हो सकती है जहां सता प्राप्ति के लिए एक तरफ करोड़ों रूपयों खर्च कर जनप्रतिनिधियों की खरीद फरोख्त होती है।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव उदय शंकर चौधरी ने कहा केंद्र सरकार बिरोधी दल के नेताओं को प्रचारित करती है। हनुमान नगर प्रखंड के पूर्व प्रमुख जय किशोर यादव,उदय शंकर यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष, किशोर कुमार प्रजापति , दरभंगा जिला राजद जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मणेश्वर सिंह पप्पू , प्रकाश कुमार ज्योति, बहादुरपुर प्रखंड प्रधान महासचिव राम सेवक भगत,हनुमाननगर के प्रखंड अध्यक्ष दानिश असरफ,छात्र राजद के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

राजद की ओर से पैदल मार्च निकाला गया वही प्रधान मंत्री एव गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया

Exit mobile version