“आगाज 2023” का आयोजन राजस्थान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वूमैन, भांकरोटा में किया गया
“आगाज 2023” का आयोजन राजस्थान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वूमैन, भांकरोटा में किया गया..
राजस्थान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वूमैन, भांकरोटा में शनिवार दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को फ्रेशर पार्टी “आगाज 2023” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सीनियर छात्राओं ने जूनियर नवआगन्तुक छात्राओं का हर्षोल्लास पूर्वक अभिनन्दन किया। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिस सुरभि मिश्रा एवं संस्था के निदेशिका डॉ श्रद्धा आर्य, चीफ प्रोटेक्टर डॉ रोशन चौधरी , डॉ सुभाष चंद्र आदि द्वारा ने गणेश जी के सम्मुख दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ एवं सीनियर छात्रों ने एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य से सभी का मन मोह लिया।
जूनियर छात्राओं ने रैंप वॉक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं मिस भावना वाशिष्ठ को मिस फ्रेशर के ताज से नवाजा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मिस सुरभि मिश्रा राष्ट्रीय स्कवैश खिलाड़ी उपस्थित रही। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कॉलेज की छात्राओं को अपनी प्रोफेशनल गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद एवं फिजिकल फिटनेस पर भी ध्यान रखने पर जोर दिया।एवं छात्राओं को कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज निदेशिका डॉ श्रद्धा आर्य ने बताया कि किसी भी कॉलेज की सफलता उसके छात्राओं की सफलता पर निर्भर करती है। सफलता के मायने सबके लिए अलग-अलग होते है। इस प्रोफेशनल कोर्स को पूर्ण करने के बाद छात्राएं अपने अन्दर यह आत्मविश्वास महसूस करें कि वह समाज में अपनी पहचान बना सकती है तो हम अपने उद्देश्य को सफल मानते है उनके अनुसार अनुशासन सफलता का पहला व सबसे महत्वपूर्ण कदम है।
इसके लिए आपको कुछ बाते ध्यान रखनी होगी- कॉलेज यूनिफार्म में आये, रैगिंग से बचे, नयी पद्धति का अनुसरण करें, लगातार अच्छे कार्य करें, अधिक से अधिक जिम्मेदारी उठायें, सामाजिक जिम्मेदारियों में भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रोफेशनलजम आपके व्यक्तित्व में झलके यही हमारा प्रयास है।
कार्यक्रम के अंत में चीफ प्रोटेक्टर रोशन चौधरी ने सभी नवआगन्तुक छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं तथा कॉलेज परिवार के सभी गैर शक्षिक वर्ग कर्मचारी भी मौजूद रहे। तथा आगाज़ 2023 का समापन रात्रि भोज द्वारा हुआ ।