CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

आम आदमी पार्टी, दरभंगा जोन के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन

आम आदमी पार्टी, दरभंगा जोन के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन

आम आदमी पार्टी, दरभंगा जोन के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन इस जोन के प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में दरभंगा के “टाउन हॉल” में आयोजित की गई । इस जोन के अन्तर्गत आने वाले जिलों मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर एवम् दरभंगा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रमकार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को सफल बनाया।

मुख्यातिथि के रूप में बिहार के चुनाव प्रभारी व दिल्ली के विधायक अजेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल दिल्ली मॉडल को हथियार बनाकर जनता को मालिक बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने डोर टू स्टेप डिलीवरी सिस्टम लागू किया है जिसके तहत 100 से भी अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ दिल्ली की जनता को घर बैठे ही मिल रहा है और अब दिल्ली की जनता को ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है।

यों कहें दिल्ली की जनता को ऑफिस का चक्कर लगाने से छुट्टी मिल गई है । उन्होंने विश्व की सबसे नंबर अखबार “द न्यूयॉर्क टाईम्स” का जिक्र करते हुए कहा कि इस अख़बार ने अपने फ्रंट पेज़ पर केवल दिल्ली मॉडल के शिक्षा क्रांति की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि जिस दिन से इस अख़बार ने फ्रंट पेज़ पर कवरेज दिया उस दिन से केंद्र की मोदी सरकार बौखला गई है और आम आदमी पार्टी के,मंत्रियों, विधायकों एवम् कार्यकर्ताओं को झूठे केस में साजिश कर फंसा रही हैं।

आगे उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल साहब इंडिया को दुनिया का सुपर नेशन (नंबर वन) बनाना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि हमलोग आम आदमी पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और हम और हमारे कार्यकर्ता तब तक चैन की नहीं सोएंगे जब तक इंडिया सुपर नेशन नहीं बनेगा।

जोनल प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि आज हमारा बिहार आर्थिक दृष्टि से अंतिम पायदान पर खड़ा हैं। मतलब हमारे चाचा भतीजे की जोड़ी ने हमारे प्रदेश को ऊपर से नहीं नीचे से टॉप करा दिया है जो अत्यंत ही चिंता की बात है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि आप लोग आगे आएं और इस प्रदेश की भ्रष्टतम सरकार को उखाड़ फेंके।

इसके अलावे प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता डॉ शशिकांत,भागलपुर जोन के प्रभारी राकेश यादव, जिला प्रभारी दरभंगा मो शब्बेनाज, सह जिला प्रभारी मधुबनी ललित राज यादव, गणपति चौधरी, पुण्यदेव पासवान,सीतामढ़ी सह जिला प्रभारी भिखारी शर्मा, समस्तीपुर जिला का सह प्रभारी अरविंद कुमार ने संवाद को संबोधित किया। मंच संचालन वरिष्ठ नेता विनोद झा ने किया।

Previous Post : सदर प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का दिया जा रहा है प्रशिक्षण


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

आम आदमी पार्टी, दरभंगा जोन के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button