AAP और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के बीच कथित संबंधों की होगी जांचः अमित शाह

AAP और प्रतिबंधित सिख | पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएनई दिल्लीः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के बीच कथित संबंधों की जांच कराने की मांग करते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखा था. चन्नी के पत्र के जवाब में आज शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे मामले की जांच होगी. उन्होंने वादा किया है कि वे खुद इस कथित संबंधों को आरोपों की जांच कराएंगे.

सीएम चन्नी ने की थी पीएम से जांच की मांग
पंजाब के सीएम चन्नी ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि, ‘पंजाब के सीएम के रूप में, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है.’
अमित शाह ने दिया यह जवाब
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम चन्नी की मांग के जवाब में आज लिखा, ‘एक राजनीतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी और प्रतिबंधित संस्था से संपर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की अखंडता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है. इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं है. यह अत्यंत निंदनीय है कि सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं.‘
‘देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं’
गृह मंत्री शाह ने आगे लिखा, ‘इस विषय पर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. भारत सरकार ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है और मैं स्वयं इस मामले को गहराई से दिखवाऊंगा.’
- AAP पर लगे आरोपों की होगी जांच
- सीएम चन्नी ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र
- अमित शाह ने दिया जांच का आश्वासन
source : zeenews.india.com
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel