जल्द ही एयरपोर्ट पर बनेगी रनवे के समानांतर टैक्सी ट्रैक, विमानों की आवाजाही होगी आसान।
जल्द ही बिहार के इस एयरपोर्ट पर रनवे के समानांतर टैक्सी ट्रैक बनाई जाएगी। बताते चलें कि पटना एयरपोर्ट के रनवे के बराबर एक टैक्सी ट्रैक बनाने की योजना है। जिससे फ्लाइट्स के लैंड करने और उड़ान भरने की प्रक्रिया सरल और सुरक्षित हो सकेगी।
वर्तमान में पटना एयरपोर्ट के परिसर में एक विमान के उतरने और पार्किंग स्थल तक पहुंचने के बीच रनवे पर किसी भी फ्लाइट का लैंडिंग और टेक ऑफ में दिक्कत होती है। परन्तु रनवे के समानांतर टैक्सी ट्रैक बन जाने से कोई भी विमान रनवे पर लैंड करने के बाद कुछ दूरी पर एक लेन के माध्यम से बराबर बने ट्रैक पर आ जाएगा।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
टैक्सी ट्रैक बन जाने से एक फ्लाइट का समय पांच मिनट बच पाएगा। वहीं इससे सुरक्षा के मानकों में भी इजाफा होगा। फ्लाइट को रनवे से टैक्सी ट्रैक तक ले जाने के लिए तकनीक आधारित निर्देशों का मदद लिया जाएगा। जिससे कि पार्किंग वे से लेकर रनवे तक विमानों के आने-जाने की प्रक्रिया आसान होगी।
बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर सालाना 80 लाख यात्रियों के क्षमता को लेकर नयी टर्मिनल भवन बनाई जा रही है। नये टर्मिनल भवन बन जाने के बाद पुराने टर्मिनल भवन को तोड़ दिया जाएगा, जिससे परिसर में अधिक जगह बनेगी। उस जगह पर एरोब्रिज बनाया जाएगा। इससे यात्रियों का समय तो बचेगा ही, साथ ही विमानों में बोर्डिंग या डीबोर्डिंग के दौरान भी आसानी होगी।
रनवे के समानांतर टैक्सी ट्रैक बनने के कई सारे फायदे हैं। जिसमें विमानों के उतरने और उड़ान भरने में समय की बचत होगी। इस समय का उपयोग नई उड़ानों की आरंभ करने में हो सकेगा। रनवे के आसपास संरक्षा बढ़ेगी, इससे एयरलाइंस कंपनियों का ईंधन भी बचेगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel