आइसा जिला कमिटी की बैठक आयोजित

इसाआइसा जिला कमिटी की बैठक आयोजित

नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ आम-आवाम को सड़क पर उतरने की जरूरत – सबीर

31 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगेगा छात्र संसद।

दरभंगा :—— 6 मई 2022

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन आइसा दरभंगा जिला कमिटी की बैठक गुरुवार को मिर्जापुर स्थित आइसा जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज और संचालन आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने किया।

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए आइसा के बिहार राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार शिक्षा को निजीकरण की ओर धकेल रही है।

नई शिक्षा नीति 2020 लाकर पुनः एक बार दलित-गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वंचित करने की साजिश रच रही हैं। जिसे बिहार के छात्र-छात्राएं कभी बर्दास्त नही करेंगे।

आगे उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 लाकर सरकारी महाविद्यालय को बंद करने की साजिश रची जा रही हैं। बिहार ऐसे राज्य में ऑनलाइन शिक्षा की बात करना दलित-गरीबो के बच्चे को शिक्षा से बेदखल करने की योजना है। आज पूरा बिहार 2 साल कोविद का मार झेला है।

CLICK THE LINK TO APPLY ONLINE | ADVERTISEMENT

विवि में शिक्षक, कर्मचारी की हजारों पद खाली हैं। पूरे बिहार के विवि में सत्र कई साल विलम्भ हैं। बिहार के छात्र समय रहते कही बाहर पढ़ाई को लेकर नही जा सकते है। इसी बीच महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है सरकार इस आक्रोश को ढकने के लिए नई शिक्षा नीति 2020 लाकर शिक्षा व्यवस्था को निजीकरण की ओर धकेल रही है। जिसे बिहार के छात्र-छात्रा बर्दास्त नही करेंगे।

आगे राज्य सचिव सबीर ने कहा की पूरे बिहार के विवि लूट का अड्डा बन चुका है। मिथिला विवि के कुलपति और कुलसचिव पर कई तरह के संगीन आरोप भी लगे लेकिन आज तक कोई जांच नही हुई।

उल्टे विवि प्रशासन के द्वारा बदले की भावना से करवाई की जा रही हैं।

उन्होंने सरकार से तत्काल मांग किया कि मिथिला विवि सहित पूरे बिहार के विवि के कुलपति व कुलसचिव के कार्यकाल की जांच हो और उनके अवैध संपति की भी जांच हो। और इस सवाल को लेकर पूरे बिहार में पुनः एक बार आन्दोलन को और तेज किया जाएगा।

वही आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज व जिला सचिव मयंक कुमार यादव में कहा कि दरभंगा जिला में नई शिक्षा नीति के खिलाफ कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। और 10 हजार हस्ताक्षर कराकर 31 को मई को दिल्ली में आयोजित छात्र संसद में सैकड़ो छात्र शामिल होंगे।

बैठक में ओणम कुमारी, राजू कर्ण, साजन दास,मिथिलेश कुमार, चंद्र मोहन कुमार, विशाल माझी, चंदन आजद शामिल थे।

प्रिंस राज – जिला अध्यक्ष, आइसा


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Bihar News | आइसा जिला कमिटी की बैठक आयोजित

Exit mobile version