आइसा महासचिव, अध्यक्ष, व कार्यकारी महासचिव ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर राज्यपाल को हटाने की मांग।
आइसा महासचिव : राज्यपाल के प्रत्यक्ष नेतृत्व में हो रहा है विवि में भ्रष्टाचार, बर्खास्तगी जरूरी।
दरभंगा 25 दिसंबर 2021
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के राष्ट्रीय महासचिव सह पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, कार्यकारी महासचिव प्रसेनजित, राष्ट्रीय अध्यक्ष एन साईं बालाजी ने आज महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बिहार के सभी विवि में मची लूट-भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले कुलापति एवं राज्यपाल को बर्खास्त करने की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि आज पूरा बिहार का विवि भ्रष्टाचार में तब्दील है। बिहार के सभी विवि में कुलाधिपति के प्रत्यक्ष नेतृत्व में कुलपति व कुलसचिव के द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसका ताजा उदाहरण मगध विश्वविद्यालय है जहाँ कुलपति के यहां से करोड़ो की संपत्ति बरामद होती है।
कुलाधिपति महोदय के द्वारा उन पर कारवाई करने के बदले उन्हें छुट्टी पर भेज दिया जाता है।
दूसरी तरफ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रो एस पी सिंह (जिनपर पूर्व में लखनऊ के कुलपति रहते हुए कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है )को बिहार के कई विवि का प्रभार दे दिया जाता है और उनके नेतृत्व में भ्रष्टाचार की शुरुआत हो जाती है।
टेंडर घोटाला,पुस्तक घोटाला,उत्तरपुस्तिका, कॉपी, रिजल्ट घोटाला सहित वित्तीय अनियमितता आम बात हो गयी है।
यहां तक कि ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति के डिग्री पर भी प्रश्न चिन्ह है। फिर भी उन्हें महामहिम कुलाधिपति के द्वारा विवि का कुलपति बना दिया गया। रुपया का खेला बेला कर एक खास विचारधारा के लोगों को कुलपति- प्रतिकुलपति, कुलसचिव बनाकर पूरी शिक्षा व्यवस्था को नष्ट करना संगीन अपराध है।
इन घटनाओं ने राजभवन को पूरी तरह से कटघरे में खड़ा कर दिया है। यदि इस भ्रष्टाचार व पदों की खरीद-फ़रोख्त जैसे संगीन मामलों की गहराई से जाँच हो तो राजभवन,केंद्र व बिहार सरकार की संलिप्तता खुलकर सामने आएगी, जिसने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को आज रसातल में पहुंचा दिया है।
जबतक जाँच पूरी नहीं होती, बिहार के राज्यपाल महोदय को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक हक नहीं हैं और उन्हें तत्काल पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। साथ ही उनके द्वारा बहाल कुलपति, प्रतिकुलपति व कुलसचिवों को भी बर्खास्त कर उनके नियुक्ति से लेकर वर्तमान तक के कार्यकाल की पूरी जाँच होनी चाहिए और इस अपराध के लिए दोषियों को दंड दिया जाना चाहिए।
आइसा नेताओ ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय से निवेदन किया कि बिहार के विवि में मची लूट की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में तत्काल जांच करवाने की मांग की है। तथा इस जांच अवधि में तत्काल बिहार के कुलाधिपति को पदमुक्त करने की मांग की है।
वही दूसरी ओर आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, व अध्यक्ष विकास कुमार ने भी महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है।
उक्त जानकारी देते हुए आइसा के जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने जानकारी दी।
प्रिंस राज – जिला अध्यक्ष, आइसा
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram