
आज लहरिया सराय गुदरी स्थित किसान भवन प्रांगण मेंअखिल भारतीय किसान सभा से संबंध दरभंगा जिला किसान काउंसिल द्वारा आयोजित
दरभंगा। आज लहरिया सराय गुदरी स्थित किसान भवन प्रांगण मेंअखिल भारतीय किसान सभा से संबंध दरभंगा जिला किसान काउंसिल द्वारा आयोजित जिला कार्यकर्ता कन्वेंशन की अध्यक्षता किसान काउंसिल के अध्यक्ष सुधीर कांत मिश्र, उपाध्यक्ष रामानुज यादव एवं प्रमोद सिंह की अध्यक्ष मंडली ने की।
कन्वेंशन का विधिवत उद्घाटन करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव नंदकिशोर शुक्ला ने कहा कि देश में किसान आंदोलन की बड़ी जीत हुई है। जब से भाजपा सत्ता में आई है जनता के पक्ष के कानूनों को खत्म कर पूंजीपति एवं कारपोरेट पक्षीकानून बना कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रहा है। 2015 में भूमि अधिग्रहण कानून के जरिए किसानों की भूमि पूंजी पतियों को सौंपना चाहता था भारी विरोध के चलते सरकार को पीछे हटना पड़ा।
भाजपा की सरकार किसान विरोधी 3काला कृषि कानून बिना चर्चा अध्यादेश को लोकसभा में जबरदस्ती पास कर दिया इस कानूनों के खिलाफ पिछले 13 माह तक ऐतिहासिक किसान संघर्ष के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगना पड़ा और कानून को रद्द करना पड़ा।
इसी तरह सभी लेबर कानूनों को ध्वस्त कर 4 लेवर कोड बना दिया गया ताकि काम के घंटा को बढ़ाया जा सके और मजदूर अपने सवालों पर हड़ताल नहीं कर सके। किसान आंदोलन के तर्ज पर ट्रेड यूनियन संगठनों का और श्रमिकों का संघर्ष मजबूती से चल रहा है।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | आज लहरिया सराय गुदरी स्थित किसान भवन प्रांगण
तीन कृषि कानून लाने से पहले ही पूरे देश में अडानी ने 1000 से अधिक गोदाम बना लिया जो कि इस कानून के जरिए किसानों से ओने पौने दामों पर अनाज खरीद कर भारी मुनाफा पर उत्पादन के वस्तु को बेच सकें। किसान आंदोलन ने सरकार के मंसूबों को कारपोरेट परस्त नीतियों को आंदोलन के बल पर चकनाचूर कर दिया।
केंद्र की सरकार किसान आंदोलनकारियों के बीच से 5 सदस्य समिति बनाई एमएसपी को कानूनी दर्जा मिले उस पर कार्रवाई नहीं शुरू किया है किसान आंदोलन के साथ केंद्र सरकार विश्वासघात कर रहा है। भाजपा राज्य में तमाम सार्वजनिक संपत्तियों को सरेआम बेचा जा रहा है मनरेगा में भयंकर कटौती खाद्य सुरक्षा को खत्म करने की चेष्टा की जा रही है बड़े पैमाने पर बिहार में गरीब भूमिहीनों को उजाड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है बिहार की नीतीश सरकार बुलडोजर से उजाड़ने की कार्रवाई शुरू कर दिया है।

बिहार सरकार भूमिहीनों एवं वास ही नो को अब तक भूमि उपलब्ध नहीं करा सका सरकार जमींदार और सामंतों के कठपुतली के रूप में काम कर रही है!जब तक सबको रोजी रोटी रोजगार स्वास्थ्य आवास नहीं मिल जाता तब तक इस मुल्क में किसान मजदूर संगठित होकर पूंजी पतियों के विरोध समाजवाद लाने तक चलता संघर्ष जारी रखेगा शासक वर्ग धर्म जाति के नाम पर उन्माद करा कर सत्ता पर कब्जा कर रही है।
वही काम अभी पांच राज्यों के चुनाव में हुआ है आज भी अमेरिका दुनिया के पूंजी पतियों की गठजोड़ कर गरीब मुल्कों पर हमला करा रही है। अखिल भारतीय किसान सभा स्थापना काल से ही गांव में किसान सभा और हर किसान किसान सभा मैं रहे इसी लक्ष्य के आधार पर सदस्यता और संगठन को मजबूत कर संघर्ष खरा करने से ही समस्या आधारित आंदोलन तेज कर सकते हैं।
दरभंगा जिला किसान काउंसिल के सचिव श्याम भारती ने कन्वेंशन में प्रस्ताव करते हुए कहा कि हाल के दिनों में गरीब किसानों पर भूमाफिया द्वारा हमला करने की कोशिश हुई है बहेरी थाना के अ टहर गांव के पर्चा धारी दलितों पर सामंतों ने हमला किया है और हमलावरों को पुलिस संरक्षण दे रही है।
इसी तरह हनुमान नगर प्रखंड के फुलवरिया गांव के दलितों ने कब्जे वाली जमीन में रवि की खेती किया है सामंती अपराधी फसल काटने से रोक रही है पुलिस सामंती अपराधियों को ही मदद कर रही है दरभंगा जिले में पर्चा धारियों एवं भूमिहीनों पर हो रहे हमले पर रोक लगाने किसानों के रबी फसल सरकारी मूल्य पर खरीद हो उसके लिए संघर्ष।
बेरोजगारी गरीबी और महंगाई के खिलाफ संघर्ष! अपने झोपड़ी की रक्षा की लड़ाई को तेज करने मनरेगा में लूट के खिलाफ संघर्ष तेज करने एवं पंचायत स्तर पर किसान सभा का संगठन खड़ा करने के संबंधित प्रस्ताव रखा जिसप्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया साथ ही अप्रैल माह में दरभंगा जिला में 50,000 किसान सभा का सदस्यता करने, मई में प्राथमिक इकाई किसान काउंसिल का सम्मेलन करने! जून माह में अंचल काउंसिल का सम्मेलन आयोजित करने! जुलाई-अगस्त में जिला सम्मेलन करने का फैसला लिया गया।
11 अप्रैल को प्रत्येक पंचायत काउंसिलोर में किसान सभा का स्थापना दिवस मनाए जाने का फैसला लिया गया!28 और 29 मार्च को ट्रेड यूनियन एवं सेवा संगठनों के आवाहन पर आम हड़ताल के समर्थन में दरभंगा जिला किसान काउंसिल ग्रामीण हड़ताल गांव बंद का निर्णय लिया है।
कन्वेंशन को अभिनंदन करते हुए खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला संयोजक दिलीप भगत मजदूर नेता नरेंद्र मंडल दिनेश झा ने एकजुटता जाहिर करते हुए 28 29 मार्च को सफल हड़ताल में पुरजोर समर्थन देने की घोषणा किया कन्वेंशन के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए सीपीआईएम जिला सचिव अविनाश ठाकुर ने कहा कि देश में पहली बार किसान मजदूरों का मुकम्मल एकता हुआ है।
इस एकता ने केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में संघर्ष चलाया है इसी संघर्ष के करीब में 28 29 मार्च को हड़ताल का आवाहन किया गया है हमारी पार्टी मुस्तैदी से हड़ताल को सफल बनाने की तैयारी से दरभंगा में कर रही है हम आम लोगों से इस हड़ताल को सफल करने की अपील करते हैं।
कन्वेंशन को किसान सभा के उपाध्यक्ष हृदय नारायण यादव संयुक्त सचिव राम सागर पासवान महेश दुबे शिवनंदन यादव दिलीप भगत एसएफआई के जिला संयोजक नीरज कुमार सज्जन डॉ मुकेश कुमार राय रामधनी झा नरेंद्र मंडल दिनेश झा अनिल महाराज ललन यादव सुशीला देवी रूबी देवी आदि नेसंबोधित किया।
श्याम भारती
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel