
दरभंगा शहर के लाल बाग स्थित अजंता बूट हाउस में इनकम टैक्स का छापा मारा गया
दरभंगा शहर के लाल बाग स्थित अजंता बूट हाउस में इनकम टैक्स का छापा मारा गया जिसमें असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स संजय कुमार के द्वारा यह छापेमारी की गई है।
इस दौरान अजंता बुट सभी फाइलें चेक की गई स्टॉक रजिस्टर और इस फाइल सभी को खंगाला गया। जहां सुबह से ही इस दुकान में छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि अजंता बूट हाउस जिसमें जूता चप्पल की थोक विक्रेता दरभंगा जिला में है। इसके यहां इनकम टैक्स की छापेमारी की गई है। जहां बुलंद दुनिया मीडिया से बात करते हुए संजय कुमार असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि इनके द्वारा बिक्री की गई समान पर जो टैक्स है वह जमा नहीं हो रहा था इसी की जांच की जा रही है।
आईटीसी कंपनी के द्वारा टैक्स पे हो रहा था। लेकिन जो मुनाफा कमाया जा रहा था उसका टैक्स जमा नहीं हो रहा था। इसलिए इस दुकान पर छापेमारी की गई।
Previous Post : कौन हैं Alexander Dugin जिन्हें पुतिन का ‘ब्रेन’ माना जाता है, यूक्रेन युद्ध से क्या है संबंध
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel