बिहार की राजनीति में अजातशत्रु थे नरेन्द्र सिंह- प्रो: विनय चौधरी
बिहार की राजनीति में अजातशत्रु थे नरेन्द्र सिंह- प्रो0 विनय चौधरी
बिहार के कद्दावर नेता, समाजवाद के पुरोधा तथा हिंद मजदूर सभा के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह के निधन पर दरभंगा जिला (जदयू) के नेताओं तथा पदाधिकारी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है तथा इसे बिहार की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
पार्टी के जिलाधिकारी सह बेनीपुर विधायक प्रो0 विनय कुमार चौधरी ने नरेंद्र सिंह को बिहार की राजनीति के लिए अजातशत्रु बताते हुए कहा कि अपने शर्तों पर सदैव राजनीति करने वाले कुछ ही नेता अपवाद होते हैं उसमें नरेन्द्र सिंह भी शामिल थे।
जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रो0 चौधरी ने पूर्व मंत्री को समाजवाद का पुरोधा, जेपी आंदोलन का सच्चा सिपाही तथा लोहिया का अनुयायी बताते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसमें नरेन्द्र सिंह ने साबित कर दिया कि उनकी अनदेखी कर बिहार की राजनीति करना कठिन है।
जिलाध्यक्ष प्रो0 चौधरी ने कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
शोक संवेदना देने वालों में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभूनाथ झा, प्रदेश सचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, राज्य परिषद् सदस्य एजाज अख्तर खान, रूमी, बेनीपुर प्रमुख चौधरी मुकुन्द राय, रामशंकर सिंह, भरत चौधरी, अवन कुमार राय, रौशन कुमार, अतहर इमाम बेग कीर्तिमोहन झा शामिल थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel