CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

आकाशवाणी, दरभंगा द्वारा सीएम कॉलेज, दरभंगा में युवा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित

सशक्त मीडिया के कारण मेहनती एवं कुशल उम्मीदवारों का नौकरी हेतु हो रहा है अधिक चयन- डा फुलोरभंगा द्वारा सीएम कॉलेज, दरभंगा में युवा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित


प्रतियोगिता में खुल्द महफूज- प्रथम, अनम आरफा- द्वितीय व अमित शुक्ला ने पाया तृतीय स्थान

विजयी प्रतिभागियों के संभाषण आगामी 27 मार्च को आकाशवाणी से होंगे प्रसारित- अमरनाथ प्रसाद

युवा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के 60 से अधिक छात्रों की हुई सहभागिता- डा चौरसिया

दरभंगा। आकाशवाणी, दरभंगा तथा सीएम कॉलेज, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में “युवा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, जिला स्कूल, दरभंगा पब्लिक स्कूल, एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय मारवाड़ी महाविद्यालय आदि के 25 से अधिक प्रतिभागियों ने निर्धारित 10 विषयों पर अपने- अपने विचार व्यक्त किए, जबकि कार्यक्रम में 60 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें डा आर एन चौरसिया, डा रूपेन्द्र झा, डा मनोज कुमार सिंह, डा मसरूर सोगरा, विपिन सिंह, काजल, अमरजीत कुमार, अजीत कुमार सिंह, राज कुमार गणेशन, विष्णु कुमार व प्रणव नारायण ने सक्रिय योगदान किया।

दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और वे ही हमारे राष्ट्र के भावी कर्णधार हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों की योग्यता में वृद्धि होती है। छठी शताब्दी में भी लिच्छवी गणराज्य में शासक का चुनाव प्रजातांत्रिक पद्धति से प्रतियोगिता के आधार पर होता था।

ADVERTISEMENT RATES
Buland Duniya Ad Rate

अपने मेहनत एवं लगन से लता मंगेशकर, अमिताभ, तीजन बाई, बिस्मिल्लाह खान व सचिन तेंदुलकर आदि ने अपने- अपने क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि आज सशक्त मीडिया के कारण ही मेहनती एवं कुशल उम्मीदवारों का नौकरी हेतु अधिकाधिक चयन हो रहा है। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम आयोजन हेतु आकाशवाणी, दरभंगा के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए छात्रों से कठिन मेहनत, सच्ची लगन व लक्ष्य के प्रति एकाग्रता का आह्वान किया।

आकाशवाणी, दरभंगा के कार्यक्रम अधिशासी अमरनाथ प्रसाद ने प्रतियोगिता के नियमों एवं उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में सफल 3 प्रतिभागियों का आकाशवाणी, दरभंगा स्टूडियो में विषयों पर व्यक्त वक्तव्य को रिकॉर्ड कर आगामी 27 मार्च, दिन रविवार को अपराह्न 2:00 बजे प्रसारित किया जाएगा। साथ ही सफल प्रतिभागियों को प्रसार भारती, नई दिल्ली द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

मुख्य वक्ता के रूप में आकाशवाणी, दरभंगा के प्रसारण अधिकारी पुष्पेंद्र सौरभ ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि संभाषण एक कुशलता है, जिससे हमारा सकारात्मक प्रभाव दूसरों पर पड़ता है। कुछ लोग अधिक जानकारी रहने पर भी उसे बेहतरीन ढंग से व्यक्त नहीं कर पाते हैं। अच्छे वक्ता का हर जगह सम्मान होता है।

सम्मानित वक्ता के रूप में आकाशवाणी, दरभंगा के प्रसारण अधिकारी विनीत कुमार ठाकुर ने कहा कि अच्छी आवाज कुदरत की अनमोल देन है। हमें लगातार सीखने- सिखाने का सिलसिला जारी रखना चाहिए। अपने कार्यों का अच्छे से निष्पादन करना ही हमें बेहतर इंसान बनाता है।

आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के संयोजक डा आर एन चौरसिया ने युवाओं से धर्म- संप्रदाय, जाति-वर्ग, भाषा- क्षेत्र व लिंग आदि से ऊपर उठकर आपसी समन्वय के साथ समाज की खुशहाली एवं राष्ट्र की तरक्की के लिए काम करने का आह्वान किया। शिक्षा हमारी सभी समस्याओं का निदान है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में खुल्द महफूज- प्रथम, अनम आरफा- द्वितीय तथा अमित कुमार शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के 10 विषय निम्नवत् हैं- मेरे सपनों का भारत, आनेवाले कल में सशक्त महिलाएँ, मेक इन इंडिया-स्किल इंडिया, मेरे यूथ आइकन्स और रोल मोडेल्स, राष्ट्रनिर्माण में सहायक भारतीय मूल्य की जड़ें, भारत के नवनिर्माण में गाँव और शहर की भूमिका,भविष्य का भारत वैज्ञानिक दृष्टिकोण से, आलस्य विकास का परम शत्रु, शिक्षा का बदलता स्वरूप तथा स्कूल-कॉलेज एवं ऑनलाइन पढ़ाई।

आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। निकिता गुप्ता के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन हिदी के प्राध्यापक डा रूपेन्द्र झा ने किया।


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | आज का बिहार न्यूज़ | बिहार न्यूज़, पटना today | बिहार न्यूज़ वीडियो

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button