‘अक्साई चिन को मानें चीन अधिकृत जम्मू-कश्मीर’, संयुक्त राष्ट्र में उठी इस मांग पर बौखलाया चीन
जिनेवा (Geneva) में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHC) के 49वें सत्र के दौरान कश्मीर के प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता जुनैद कुरैशी (Junaid Qureshi) ने अक्साई चिन पर चीन के अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया.
नई दिल्ली: जिनेवा (Geneva) में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHC) के 49वें सत्र के दौरान कश्मीर के प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता जुनैद कुरैशी (Junaid Qureshi) ने अक्साई चिन पर चीन के अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि अक्साई चिन (Aksai Chin) के एक बहुत बड़े हिस्स पर चीन ने कब्जा किया हुआ है इसलिए उसे औपचारिक रूप से ‘चीन के कब्जे वाला जम्मू और कश्मीर’ (CoK) की मान्यता दी जानी चाहिए.
UN पर अनदेखी का आरोप
चर्चा के दौरान जुनैद ने कहा कि मैं अपने पूर्वजों की भूमि जम्मू और कश्मीर के मुद्दे पर परिषद का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं, जिस पर कई सालों से परिषद में बहस होती आई है. कुरैशी ने कहा, ‘अक्साई चिन जम्मू और कश्मीर के 20 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में फैला है, जो आकार में भूटान के लगभग बराबर है. संयुक्त राष्ट्र और उसके विभिन्न अंग जैसे मानवाधिकार परिषद (UNHRC) ने जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) के मुद्दे पर मौजूदा शब्दावली के आधार पर अक्साई चिन के मुद्दे (Aksai Chin issue) पर चीन (China) के अवैध कब्जे की पूरी तरह अनदेखी की है.’
उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर का मुद्दा जितना गंभीर है, उस लिहाज से इस तरह की चूक का गंभीर प्रभाव पड़ा है.
चीन ने किया विरोध
जुनैद कुरैशी की बात सुनने के बाद चीन ने इसका विरोध किया. चीन ने कहा, ‘जुनैद ने जो बयान दिया है वह चीन की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ है. जो संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन है. चीन अनुरोध करता है कि जुनैद की मांग को नजरअंदाज किया जाए.’
श्रीनगर के जुनैद कुरैशी ब्रसेल्स स्थित यूरोपीय फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज (EFSAS) के निदेशक हैं. बता दें कि 1950 के दशक में चीन ने अक्साई चिन (लगभग 38,000 वर्ग किमी क्षेत्र) पर कब्जा कर लिया था. अब यही इलाका दोनों देशों के बीच लंबे समय से विवाद का विषय बना हुआ है.
source : zeenews.india.com
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel