समस्तीपुर रेल मंडल में माह दिसम्बर/2022 में सेवानिवृत हुए 39 कर्मियों के बीच ₹ 11.10 करोड़ समापक राशी वितरित…
समस्तीपुर रेल मंडल में दिसम्बर, 2022 में कुल 39 रेलकर्मी दिनांक 31.12.2022 को रेल सेवा से सेवानिवृत हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक/समस्तीपुर, आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता में दिनांक 02.01.2023 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/समस्तीपुर स्थित मंथन सभागार में किया गया।
रेलवे बोर्ड के गो ग्रीन initiative के अन्तर्गत पेपरलेस कार्य को बढ़ावा देने के उद्देष्य से सभी कर्मचारियों को एचआरएम्एस मोडूल के माध्यम से सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया था। इन निर्देषों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए दिनांक 31.12.2022 को समस्तीपुर मंडल से सेवानिवृत हो चुके सभी 39 कर्मियों के समापक भुगतान के सभी मामले एचआरएम्एस मोडूल के माध्यम से निष्पादित किये गये हैं।
इस मंडल के सभी कर्मचारियों को पेंशन भुगतान हेतु ई-पीपीओ जारी किया जा चुका है, जिसकी प्रति भी उन्हें उपलब्ध करा दी गई है। ई-पीपीओ जारी होने से अब सेवानिवृत रेलकर्मियों को पेंशन का भुगतान सेवानिवृति के अगले माह से ही प्रारम्भ हो जायेगा। साथ ही, सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मियों को उनके सेवा पुस्तिका की छायाप्रति भी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि भविष्य में सेवा संबंधी विवादों के निस्तारण में सम्यक पारदर्षिता बनी रहे।
समापक भुगतान की राशि लेखा विभाग के द्वारा एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से सीधे सेवानिवृत कर्मियों के बैंक खातों में भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत हो रहे सभी 39 रेलकर्मियों के लंबी रेल सेवा से जुड़े उनके अनुभवों को भी रेल मंत्रालय द्वारा संचालित अनुभव पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
यह समापक भुगतान समारोह आलोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक/समस्तीपुर के नेतृत्व में आयोजित किया गया एवं इस इसका संचालन आर. आर. लकड़ा, मंडल कार्मिक अधिकारी/समस्तीपुर के द्वारा किया गया। इसके अलावा इस समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक-।जे.के. सिंह, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक-।। राम शंकर सिंह एवं सहायक कार्मिक अधिकारी, प्रकाश कुमार सिंह मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रतिनिधि ECRKU के शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार, अनिता कुमारी एवं राजकुमार अजा-अजजा एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार तथा रेलवे पेंशनर एसोएिसशन/समस्तीपुर के जोनल तथा मंडलीय अध्यक्ष एस. एन. सिंह, मंडलीय सचिव एस. के. पाण्डेय सहित सेवानिवृत हो चुके समस्त कर्मी एवं उनके कई आश्रित भी समारोह में उपस्थित थे।
इस सेवानिवृति शीर्ष पर सामान्य समापक भुगतान के रूप में कुल ₹ 11.10 करोड़ की राषि संबंधित बैंक के माघ्यम से भुगतान की जा रही है।
अन्त में इस समापक भुगतान समारोह का समापन मंडल कार्मिक अधिकारी, आर. आर. लकड़ा के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न हुआ।
Pervious Post: कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह को पुष्पगुच्छ प्रदान कर पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष, प्रधानाचार्य तथा कर्मियों ने दी नववर्ष की बधाई
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel