Anant Radhika Wedding Live: मंगल उत्सव में सितारों ने बांधा समा, बिपाशा से लेकर तमन्ना तक ये हस्तियां शामिल

Anant Radhika Today Function Mangal Utsav: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ विवाह बंधन में बंधे। कल 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह रखा और आज अंबानी परिवार में ‘मंगल उत्सव’ है।
ये मशहूर हस्तियां भी हुईं शामिल
मशहूर सिंगर शान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अंबानी परिवार के आयोजन में पहुंचे हैं। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह भी साथ पहुंचे हैं। उनके अलावा व्हाइट कलर के आउटफिट में अदिति राव हैदरी ने भी खूब रौनक बिखेरी है।
सितारों ने लगाए चार चांद
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का आज का विवाह आयोजन ‘मंगल उत्सव’ भी काफी भव्य है। इसमें बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक की हस्तियां शामिल हुई हैं। सभी सितारों ने अपने लुक से चार चांद लगा दिए हैं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के मंगल उत्सव आयोजन में फिल्म जगत की हस्तियां पहुची हैं। बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ पहुंची हैं। फिल्म निर्माता सुभाष घई अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे हैं।
पत्रलेखा के साथ पहुंचे राजकुमार राव
अभिनेता राजकुमार राव भी अपनी पत्नी व अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ ‘मंगल उत्सव’ में पहुंच चुके हैं। नीले रंग की साड़ी में पत्रलेखा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, राजकुमार राव काले रंग के कपड़ों में जंच रहे हैं।
पत्नी के साथ पहुंचे जय शेट्टी
लाइफ कोच जय शेट्टी अपनी पत्नी राधी देवलुकिया के साथ अंबानी के कार्यक्रम में पहुंचे हैं। जय शेट्टी ब्लैक कलर के आउटफिट में हैं, वहीं राधी सिल्वर कलर की ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं।
ईशा अंबानी के सास-ससुर भी पहुंचे
मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के सास-ससुर भी ‘मंगल उत्सव’ में पहुंच चुके हैं। ईशा अंबानी की शादी बिजनेसमैन अजय पिरामल और स्वाति पिरामल के बेटे आनंद पिरामल के साथ हुई है।