
अंतर जिला गिरोह के कुख्यात शराब तस्कर निरंजन यादव को बहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
अंतर जिला गिरोह के कुख्यात शराब तस्कर निरंजन यादव : इनके विरुद्ध दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं पटना सहित कई जिलों में दर्जनों शराब तस्करी से संबंधित मामले दर्ज हैं।
जबकि इनके जिम्में से आठ ट्रक ,एक बोलेरो एवं एक स्विफ्ट डिजायर के साथ 35000 लीटर शराब अभी तक बरामद की जा चुकी है।
इस संबंध में अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी डॉ कुमार सुमित ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गिरफ्तार शराब तस्कर निरंजन यादव के विरुद्ध बहेड़ा थाना में सात कांड अंकित है जबकि मनीगाछी में एक , मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना में एक एवं पटना के पत्रकार नगर थाना में एक कांड अंकित है ।
जिसमें 10 बड़े गाड़ी के साथ 34241 लीटर विदेशी शराब बरामद किए जा चुके हैं।
डॉ सुमित ने बताया कि बहेड़ा थाना कांड संख्या 118 /21 में 630 लीटर ,151/ 21 में 4376 लीटर, 180/21 में 3809 ली0 , 155 /21 में4124ली0,241/21में4061ली0,289/21में5719,295/21मे2297ली0 जबकि मनीगाछी थाना कांड संख्या 195/21में1505, एवंं मुजफ्फरपुर गायघाट थाना कांड संख्या 224/21में 3552ली0 पटना पत्रकार नगर थाना कांड संख्या 687/21में 4668 लीटर विदेशी शराब बरामद जब्त किया जा चुका है। लेकिन हर मामले में वाहन और शराब तो जब्त की जा चुकी है।
लेकिन यह शातिर हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल रहा और फरार होता रहा। इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यह शातिर शराब तस्कर न्यायालय में गुपचुप तरीके से आत्मसमर्पण करने का प्रयास कर रहा है।
जिससे कि और मामले में इसकी संलिप्तता छुपी रह सके। लेकिन मोबाइल सर्विलांस के आधार पर थाना पुलिस ने जाल बिछाकर इन्हें जिला मुख्यालय से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है और इन से आगे पूछताछ की जा रही है।
इन्होंने अभी तक इन सभी 10 मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके गिरफ्तारी में थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार राम के नेतृत्व में सुमन कुमार ,शालू कुमारी ,राजबली राम ,अरुण कुमार ,बड़कू हांसदा ,तुलसी कुमार ,चंद्रमा कुमार ,मनोज कुमार मनीष कुमार एवं उमेश पासवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन सबों को पुरस्कृत करने के लिए उच्च अधिकारी को लिखा जाएगा।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम, अवर निरीक्षक सुमन कुमार ,पवन कुमार ,निशार अहमद सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram