अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “प्रवासी परिवार केन्द्रित कौशल विकास
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “प्रवासी परिवार केन्द्रित कौशल विकास, अधिकार मूलक एवं महिला सशक्तिकरण” कार्यक्रम सह संगोष्ठी का आयोजन कंशी पंचायत के हेल्थ सेंटर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कंशी पंचायत के मुखिया सह मुख्य अतिथि विभा देवी जी व जीविका समूह के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर रेखा देवी, हेमा देवी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम संचालक रीना कुमारी ने बताया कि हम महिलाओं को अपने अधिकार को जानने व समझने का पूरा हक है। कार्यक्रम समन्वयक अविनाश चन्द्र ने अपने संस्था के बारे में एवं नए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा की हमारी संस्था घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ (GPSVS) जगतपुर, मधुबनी (बिहार) विगत 43 वर्षो से बिहार के कई जिलों में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कार्य करते आ रही है; जैसे आपदा प्रबंधन, वाश, आजीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, आपदा राहत, COVID – 19 जागरूकता, महिला शास्क्तिकरण एवं अन्य समसामयिक मुद्दों पर सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
इसके साथ अभी दरभंगा, मधुबनी एवं सुपौल जिला में वेल्थुंगरहिल्फ़े-यूरोपीय संघ द्वारा समर्थित नई परियोजना “भारत में COVID-19 के सामाजिक-आर्थिक प्रभाव के आलोक में नागरिक समाज संगठनों की क्षमता अभिवृद्धन कार्यक्रम चलाया जाना है । मधुबनी, दरभंगा और सुपौल जिलों में प्रवासी मजदूरों की संख्या अन्य जिलों की तुलना में अधिक है ।
उम्र, लिंग, सांस्कृतिक पृष्ठभूमि, शिक्षा और कौशल स्तर में भिन्नता के अलावा, प्रवासियों के सामने आने वाली चुनौतियाँ प्रवास के दौरान अलग-अलग रहती हैं । प्रवासी कामगारों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और अच्छी नौकरी/रोजगार प्राप्त करने में विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि कौशल का कम उपयोग, प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों की कमी, और जानकारी की कमी और कम-कुशल/अकुशल श्रमिकों का शोषण।
प्रवासन के लाभों को प्राप्त करने के लिए यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि प्रवास मांग-उन्मुख हो, प्रवासी श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करना और शिक्षा और प्रशिक्षण तक पहुंच के माध्यम से प्रवासियों को श्रम बाजार और समाज में एकीकृत करना है। प्रवासी श्रमिक ऐसा करने में सक्षम हों, साथ ही उन्हें रोजगार के अवसरों का भी लाभ मिले।
साथ ही उनके परिवारों के लिए भी रोजगार के समान अवसर तलाशने की जरूरत है । महिलाओं एवं बच्चीयों के कौशल को भी बढ़ाने की जरूरत है। महिलाएं सशक्त होंगी तो समाज, राज्य और देश सशक्त होंगे। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 30,000 परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित एवं अप्रत्यक्ष रूप से 2 लाख परिवार लाभान्वित होना लक्षित है। मुख्य अथिति विभा देवी जी ने बताया कि आज के इस प्रतिस्पार्धक युग में महिलाओं को आगे आने की जरूरत है।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “प्रवासी परिवार केन्द्रित कौशल विकास
आज महिलाएं हर काम में हाथ बटा रही हैं। उन्होंने बताया कि आज हम लोग कि ही बेटी, दरभंगा की बेटी भावना कंठ लड़ाकू विमान उडा़ रही है। हमारे घर के मर्द घर से बाहर कमाने के लिए चले जातें हैं। घर सम्हालने की जिम्मेदारी हम महिलाओं पर होती है। अगर हम लोग यहीं पर कुछ विकल्प के तौर पर काम करेंगे तो घर को आर्थिक रूप से शशक्त कर सकते हैं।
उन्होंने जोर देकर बोला कि संस्था के द्वारा बहुत ही अच्छा कार्यक्रम संचालित गया है, हम समस्त पंचायत वासी इसका स्वागत करते हैं और हर संभव सहयोग क़र लक्षित उदेश्यों क़ो प्राप्त करने का वचन भी देते हैं। उन्होने कार्यक्रम समन्वयक से आग्रह किया की पंचायत के हर लाभुकों तक इस कार्यक्रम की पहुँच होनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीपीएसभीअस के तरफ से अर्चना कुमारी, रीना कुमारी व आंनद कुमार, कंशी पंचायत के वार्ड सदस्य सुनीता देवी, सविता देवी, इमत्तियाज एवं ग्रामीणों में काजल, देवकी देवी, जेवा तरनुम, सुमित्रा देवी, राधा देवी, लक्ष्मी देवी, ललिता देवी, देवकी देवी, किरण, दीपा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का समापन अर्चना कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel