अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा पांडासराय शाखा में महिलाओं के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आज दिनाक 08.03.202 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा पांडासराय शाखा में महिलाओं के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 25 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया. आज के इस कार्यक्रम में ब्रांच मैनेजर अमित झा के द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रांच मैनेजर ने सभी महिलाओं को बैंक ऑफ बड़ौदा के डिजिटल प्रोडक्ट के बारे में अवगत कराया । बैंक ऑफ बड़ौदा के डिजिटल प्रोडक्ट्स बॉब वर्ल्ड नेट बैंकिंग और अन्य ऋण के बारे में बताया गया।
बैंक मैनेजर ने महिलाओं के कहा कि वूमेन इंपावरमेंट आज के लिए बहुत ही जरूरी है और बैंक ऑफ बड़ौदा महिलाओं के इंपावरमेंट के लिए बहुत सारी ऋण सुविधा उपलब्ध करवाती है और ऐसे महिला जो उद्यमी बनाना चाहती है उनके लिए बैंक हमेशा ऋण सुविधा मुहैया करवाती है। महिलाओं को मिथिला पेंटिंग और अन्य उद्यम से जुड़ने के लिए कहा गया।
आज के दिन मिथिला पेंटिग से जुड़े एक महिला सपना कर्ण को बैंक द्वारा 2 लाख का ऋण भी दिया गया। इस मौके पे माउंटसमर स्कूल के प्रधानाध्यापक मिनी प्रियदर्शनी और अन्य महिलाओं ने बैंक द्वारा दिए गए। इस सम्मान के लिए बैंक मैनेजर को धन्यवाद दिया साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा पंडा सराय शाखा द्वारा दिए जाने वाले सर्विस की भी तारीफ किया।
इस मौके पे बैंक में ब्रांच मैनेजर अमित झा के अलावा ज्वाइंट मैनेजर बम शंकर झा अजमल फराज प्रदीप झा बैंक मित्र राजा महेश्वर प्रसाद शिवशंकर झा एवं अन्य ग्राहक ललन झा अविनाश कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel