असामाजिक तत्वों ने भालपट्टी पंचायत सरकार भवन में की तोड़फोड़
असामाजिक तत्वों ने भालपट्टी पंचायत सरकार भवन में की तोड़फोड़…
दरभंगा सदर प्रखंड क्षेत्र के भालपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित पंचायत सरकार भवन में असामाजिक तत्वों ने भवन में की तोड़फोड़। बता दें कि इसकी जानकारी सोमवार को मुखिया विनोद साहू को मिला वहीं मुखिया ने की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ एवं भालपट्टी ओपी को दिया।
वहीं मुखिया विनोद साहू ने बताया कि सोमवार को सूचना मिला कि पंचायत सरकार भवन में कई बड़े-बड़े भिंडी लेटर को तोड़ दिया गया है।
जब वहां गया तो काफी नुकसान देखने को मिला और छत पर नशीली पदार्थ भी पाया गया। इसको लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ भालपट्टी ओपी में आवेदन दिया जाएगा। वही देर रात्रि पंचायत सरकार भवन पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जिसको लेकर कभी भी बड़ी घटना घटने की संभावना है।
वहीं वार्ड संख्या 6 के वार्ड सदस्य प्रेम लाल मंडल ने बताया कि यह घटना शनिवार की ही देय रात्रि की है क्योंकि रविवार को पंचायत सरकार भवन बंद था और जानकारी नहीं मिल पाया।
वही सोमवार को इसकी जानकारी मिला जब पंचायत सरकार भवन में देखा गया तो काफी सामान को तोड़ दिया गया था असामाजिक तत्वों के द्वारा और कई जगह पर नशीली पदार्थ भी देखने को मिला। इसको लेकर अज्ञात लोगों पर भालपट्टी ओपी को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया जाएगा।
वही बताया कि अगर समय रहते इस पर पहल नहीं किया गया तो और भी बड़ी घटना घट सकता है पंचायत सरकार भवन में। वहीं मुखिया ने बताया कि अब इसको चारदीवारी को और ऊंचा किया जाएगा और सौंदर्य करण करके एक गार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।