कला, संस्कृति एवं युवा विभाग/ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना एवं जिला प्रशासन
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग/ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना एवं जिला प्रशासन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन माह दिसंबर के चौथा सप्ताह में होना सुनिश्चित है.
बिरौल ।
विवेचय प्रतियोगिता के संचालनार्थ एवं आयोजनार्थ हेतु दरभंगा जिला के सभी कोटि के विद्यालयों में पदस्थापित शारीरिक शिक्षकों एवं प्रभारी नामित शिक्षकों की बैठक। अधोहस्ताक्षरी के पत्रांक 183 दिनांक 4 ,12,21 के द्वारा प्राप्त पत्र के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ,दरभंगा द्वारा अनुमंडलवार बैठक कार्यक्रम जारी कर दी गई है।
इस कड़ी में अनुमंडल_ बिरौल के तहत प्रखंड किरतपुर, घनश्यामपुर ,गौरा_ बौराम की दिनांक 11,12, 2021 को समय 9:00 बजे पूर्वाहन तथा प्रखंड बिरौल, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी का समय 1:00 बजे अपराहन से प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय सुपौल बाजार, बिरौल में शारीरिक शिक्षकों / प्रभारी नामित शारीरिक शिक्षकों की बैठक संपन्न हो गई।
इस बैठक में सभी कोटि के मध्य विद्यालय उच्च, विद्यालय ,उच्च माध्यमिक विद्यालय ,कस्तूरबा विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, महाविद्यालय ,निजी विद्यालय जो सीबीएसई और आईसीआईसी से से मान्यता प्राप्त है के सभी शारीरिक शिक्षक/ प्रभारी नामित शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की गई कार्यशाला में प्रशिक्षक श्री रविंद्र कुमार सिंह शारीरिक शिक्षक मध्य विद्यालय औराही तथा श्री मुकेश कुमार शारीरिक शिक्षक उच्च विद्यालय भदहर ने संयुक्त रूप से उपस्थित शिक्षकों को खिलाड़ियों के निबंधन, योग्यता प्रमाण पत्र, विधा वार खिलाड़ियों की संख्या, आयु वर्ग, भार वर्ग ,अनिवार्य खेल, चिन्हित खेल एवं ओपन खेल के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।
उन्होंने बताया कि अनिवार्य खेल विधा में फुटबॉल बालक अंडर 14, 17 ,19 खिलाड़ियों की संख्या 18/ कबड्डी बालक, बालिका अंडर 14 ,17, 19 खिलाड़ियों की संख्या 12 /वही वॉलीबॉल बालक अंडर-14 17,19 खिलाड़ियों की संख्या 12/ बैडमिंटन बालक, बालिका अंडर 14 ,17, 19 खिलाड़ियों की संख्या 4 /क्रिकेट बालक अंडर-14 ,17,19 खिलाड़ियों की संख्या 16 /एथलेटिक्स बालक, बालिका अंडर 14 खिलाड़ियों की संख्या 10 वही एथलेटिक्स विधा में अंडर 17, 19 बालक ,बालिका खिलाड़ियों की संख्या 11 है।
वही चिन्हित खेल विधा में ताइक्वांडो बालक, बालिका अंडर 14, 17 ,19 खिलाड़ियों की संख्या 10/10 /कुश्ती बालक अंडर-14 ,17,19 खिलाड़ियों की संख्या 10,10 होगी/हैंडबॉल बालक ,बालिका अंडर 14, 17, 19 खिलाड़ियों की संख्या 12,12 होगी / बूसू खेल विधा में बालक, बालिका अंडर 17 ,19 खिलाड़ियों की संख्या 8/ कराटे बालक, बालिका अंडर 14 ,17, 19 खिलाड़ियों की संख्या 6/ फुटबॉल बालिका अंडर 14, 17 खिलाड़ियों की संख्या 18/ वॉलीबॉल बालिका अंडर 14, 17, 19 खिलाड़ियों की संख्या 12 /खो-खो बालक, बालिका अंडर 14 ,17 ,19 खिलाड़ियों की संख्या 12 है। जो जिला स्तर पर आयोजित होगी लेकिन ओपन खेल विधा में फुटबॉल बालिका अंडर-19 ,क्रिकेट बालिका, बॉल बैडमिंटन, टेबल टेनिस , बॉक्सिंग आदि कुल 17 विधा की प्रतियोगिता राज्य स्तर पर होगी।
जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा श्री विजय कुमार पंडित द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण में शिक्षकों को खेल के महाशक्ति बनाने के क्रम में खेल वातावरण तैयार करने एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल नीति, योजना और सूचनाओं से संबंधित सूचना के आदान प्रदान किए जाने के बारे में जानकारी दी।
Previous Post: मार्केट का मिजाज बदलने Kia ला रही गजब की इलेक्ट्रिक कार, 1 चार्ज में 510KM तक रेंज
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel