असदुद्दीन ओवैसी करते रहते हैं तलाक-तलाक लेकिन अखिलेश यादव और कांग्रेस संग कर लिया है सीक्रेट निकाह
असदुद्दीन ओवैसी करते रहते हैं तलाक-तलाक लेकिन अखिलेश यादव और कांग्रेस संग कर लिया है सीक्रेट निकाह, लाइव शो में बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज
असदुद्दीन ओवैसी : एंकर ने पूछा कि अगर आपने मुसलमानों के लिए इतना काम किया है तो ओपिनियन पोल में केवल 3% लोग ही आपको क्यों पसंद कर रहे हैं?
BJP प्रवक्ता ने जवाब दिया कि किसी का वोट लेने के लिए हम जिन्ना को महान नहीं बता सकते।
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत समाचार चैनल पर डिबेट हो रही थी।
इस चैनल के ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुसलमानों की सबसे ज्यादा पसंदीदा पार्टी समाजवादी पार्टी है।
इस ओपिनियन पोल को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ओवैसी यहां पर तलाक तलाक करते हैं लेकिन इनका कांग्रेस और सपा के साथ सीक्रेट निकाह हो चुका है।
दरअसल इस डिबेट के दौरान एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हमारे उम्मीदवार अच्छे वोटों से जीतेंगे।
यूपी की विधानसभा में हमारी पार्टी के बहुत सारे एमएलए बैठेंगे।
इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ” यहां पर जितने अलग-अलग दलों के प्रवक्ता बैठे हैं, उनको यह मत समझ गए कि आज लोग अलग-अलग लड़ रहे हैं।”
पूनावाला ने आगे कहा कि यहां पर बैठकर यह सब तलाक – तलाक करते रहते हैं लेकिन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ एआईएमआईएम का सीक्रेट निकाह हो चुका है।
ये तीनों पार्टियां निकाह करके तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं।
उन्होंने सपा प्रवक्ता की ओर इशारा करते हुए कहा कि घनश्याम तिवारी कहते हैं कि जिन्ना महान थे।
इनके सांसद कहते हैं कि तालिबान का गुणगान करना है।
असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि मुसलमान 15 मिनट में हिंदुओं को सबक सिखा देगा।
एंकर सुशांत सिन्हा ने बीजेपी प्रवक्ता को बीच में टोककर पूछा, ” इनका सीक्रेट निकाह छोड़िए।
आपकी पार्टी तो कहती है कि सभी योजनाओं का लाभ आप सभी धर्मों को देते हैं।
अभी भी बीजेपी को यूपी में 3% मुस्लिम पसंद करते हैं। बीजेपी मुसलमानों के साथ निकाह क्यों नहीं कर लेती?”
BJP प्रवक्ता ने कहा कि हमारे साथ तमाम मुसलमान हैं।
अगर हम तीन तलाक को लेकर कानून लाते हैं तो उसे मुस्लिम महिलाओं को ही फायदा पहुंचता है।
एंकर ने उनसे दोबारा पूछा कि अगर आप ने मुसलमानों के लिए इतना काम किया है तो ओपिनियन पोल में केवल 3% लोग ही आपको क्यों पसंद कर रहे हैं?
बीजेपी प्रवक्ता ने जवाब दिया कि किसी का वोट लेने के लिए हम जिन्ना को महान नहीं बता सकते।
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
ऐसे में राजनैतिक दलों का एक दूसरे पर वार पलटवार तेज हो गया है।
स्रोत: “जनसत्ता”
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram