Asian Youth & Junior Boxing: माही, पलक सहित चार भारतीय मुक्केबाज फाइनल में पहुंचे, जूनियर वर्ग में भारत के 21 पदक सुनिश्चित
माही सिवाच और पलक जाम्ब्रे सहित चार भारतीय लड़कियों ने एएसबीसी एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को चारों खिलाड़ियों ने खिताबी मुकाबले में पहुंचकर पदक पक्का किया।
विस्तार
माही सिवाच और पलक जाम्ब्रे सहित चार भारतीय लड़कियों ने एएसबीसी एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को चारों खिलाड़ियों ने खिताबी मुकाबले में पहुंचकर पदक पक्का किया। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के सातवें दिन फाइनल में जगह बनाने वाली अन्य दो मुक्केबाज विनी (50 किग्रा) और यक्षिका (52 किग्रा) हैं।
माही ने 46 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जॉर्डन की सादेन अलरामही को हराकर भारत के लिए दिन अच्छी की शुरुआत की। माही ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया और रेफरी ने तीसरे राउंड में मुकाबला रोककर भारतीय मुक्केबाज को विजेता घोषित किया। पलक ने भी 48 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में आक्रामक रवैया दिखाया और कजाकिस्तान की गौखर जरडेन को आसानी से 5-0 के शिकस्त दी।
विनी और यक्षिता ने भी आसान जीत से फाइनल में प्रवेश किया। विनी (50 किग्रा) ने इराक की दल्या अल-समररे को हराया, वहीं यक्षिका ने कजाकिस्तान की शखनाज तेरझानोवा को 5-0 पराजित किया।
भारत ने इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 21 पदक सुनिश्चित कर लिए हैं। इस टूर्नामेंट में पुरुषों और महिलाओं के दोनों आयु वर्ग (युवा और जूनियर) के मुकाबले एक साथ खेले जा रहे हैं।
भारत ने इससे पहले दुबई में 2021 में आयोजित एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 14 स्वर्ण सहित 39 पदक जीते थे।
SportsNews | Sports News Today | Sports News in Hindi |Asian Youth & Junior Boxing: माही, पलक सहित चार भारतीय मुक्केबाज फाइनल में पहुंचे
देश के युवा पुरुष मुक्केबाज वंशज (63.5 किग्रा) और आनंद यादव (54 किग्रा) ने सोमवार की रात को अपने मुकाबलों में समान 5-0 से अंतर से जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनायी थी। पिछली बार रजत पदक जीतने वाले वंशज ने ईरान के मोहम्मद पारसी को जबकि आनंद ने ताजिकिस्तान के बुजुर्गमेखर इक्सानोव को हराया। भारत के आयुष (57 किग्रा), रुद्र प्रताप सिंह (60 किग्रा) औऱ अंजनी कुमार मुमाना (67 किग्रा) को हालांकि क्वार्टर फाइनल में हार मिली।
प्रतियोगिता में भारत के अलावा ईरान, कजाकिस्तान, मंगोलिया, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान सहित 21 देशों के 352 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। फाइनल 13 और 14 मार्च को खेले जाएंगे
source:amarujala.com
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel