Assembly Election Voting: कानपुर मेयर के खिलाफ सख्त एक्शन, केस किया गया दर्ज
Assembly Election Voting: कानपुर मेयर के खिलाफ सख्त एक्शन, केस किया गया दर्ज; EVM के साथ शेयर की थी फोटो
Assembly Election Live Update: विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 59 और पंजाब की सभी 117 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चुनाव में यूपी-पंजाब के तमाम दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है. यूपी में सुबह 7 बजे से लगातार वोटिंग जारी है. वहीं पंजाब में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. जहां यूपी चुनाव में बीजेपी, सपा, बीएसपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल रही है तो वहीं पंजाब में कांग्रेस, आप, अकाली दल और बीजेपी के बीच जंग है.
यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उरई में वोट डाला. उन्होंने कहा कि हमें विकास के लिए वोट करना चाहिए. सक्षम नेतृत्व और कानून के शासन के लिए मतदान किया जा रहा है. लोग पिछले 5 साल से खुशी और शांति से रह रहे हैं.
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे के खिलाफ मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के लिए केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने पोलिंग बूथ के अंदर से ईवीएम के साथ फोटो शेयर की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने जरूर जाएं. ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोजगार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ्त इलाज हो, नशा खत्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो. ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएंगे.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के मेरे बहनों-भाइयों इन चुनावों में आप पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. आपको प्रदेश को एक नई राजनीति के रास्ते पर ले जाना है. आपको प्रदेश के आने वाले कल को संवारना है. इस बार आपके मुद्दों को समझने और सुलझाने वाली सरकार चुनिए. वोट जरूर करिए.
उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 8.15 फीसदी और पंजाब में 4.8 प्रतिशत वोटिंग हुई. जहां यूपी में आज सुबह 7 बजे तो पंजाब में 8 बजे से मतदान की शुरुआत हुई थी.09:09 AM
एक नवविवाहित दुल्हन जूली ने अपने ससुराल के लिए रवाना होने से पहले फिरोजाबाद विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 305 पर अपना वोट डाला. कल रात उनकी शादी हुई थी और आज सुबह वो ससुराल जा रही थीं.
SOURCE:ZEENEWS.INDIA.COM
Previous Post: Hijab Controversy : हिजाब इस्लामी धार्मिक प्रथा का आवश्यक अंग नहीं
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel