विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस्तीफा दिया
पटना। बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने आज विधान सभा की करवाई को अध्यक्ष के आसन पर बैठ कर निर्धारित समय पर शुरू किया और प्रारंभिक भाषण में अपने संक्षिप्त समय में किए गए कार्यों का वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि चूंकि उन पर कुछ माननीय विधान सभा के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए उनको विधान सभा अध्यक्ष पद से हटाने का नोटिस दिया था।
“जिससे मुझे बहुत दुख हुआ है और इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया था और अपना स्पष्टीकरण देना उचित समझा”! मुझसे यदि कोई भूल हुई हो तो सभी सदस्यों और माननीय मुख्य मंत्री नीतिश कुमार मांफ करेंगे।
संवैधानिक मर्यादा और परंपरा को कायम रखते हुए सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित करता हूं और अगली बैठक आज 2 बजे से शुरू विधान सभा के आगे की कारवाई 2 बजे शुरु होगी | इतना कह कर मैं विधान सभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”
Previous Post: सप्ताहिक जांच में छपकि गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां भारी अनियमितता
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel