
आश्वासन भाषण तथा विज्ञापन तक सीमित है केन्द्र की मोदी सरकार- प्रो0 विनय चौधरी
दरभंगा एम्स के मुद्दे पर सांसद का बयान भ्रामक तथा तथ्यहीन – प्रो0 विनय चौधरी
एलएनएमयू मे बंद दूरस्थ शिक्षा बिभाग के लिए केन्द्र की मर चुकी आत्मा को कब जगायेगे दरभंगा सांसद- बिधायक/ जदयू/
गलत बयानबाज़ी कर मीडिया में सुर्खियाँ बटोरना दरभंगा सांसद की एकमात्र पहचान- प्रो0 विनय चौधरी
दरभंगा :- गलत बयानबाज़ी कर मीडिया में सुर्खियाँ बटोरना दरभंगा के भाजपा सांसद की एकमात्र पहचान रह गयी है। आमजनों के लिए संवेदनशील मुद्दों पर गंभीर होने के बजाय वे तथ्यहीन तथा भ्रामक तर्कों के सहारे मिडिया तक सिमित रहते हैं। जबकि यहाँ के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए उन्हें तत्पर रहनी चाहिए।
दरभंगा एम्स के मुद्दे पर लोगों का ध्यान भटकाने के बदले इसके समाधान के लिए वे गंभीर बनें। दरभंगा बेनीपुर के जदयू बिधायक प्रो0 विनय कुमार चौधरी ने दरभंगा भाजपा सांसद के एम्स के मुद्दे पर मीडिया में दिये गये बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया मे उपरोक्त बातें कही हैं।
बिधायक प्रो0 चौधरी ने भाजपा सांसद के बयानों पर ऐतराज जताते हुए कहा कि एम्स निर्माण में विलंब के लिए भाजपा सांसद ने जदयू सरकार पर जो भी आरोप लगायें है वह सरासर निराधार तथ्यहीन तथा भ्रामक है जबकि हकीकत यह है कि केन्द्र सरकार की बिफलता तथा अपनी अकर्मण्यता को छिपाने के लिए अजुल फजूल बोलकर मिडिया तक सिमटे हुए है जो पूरा संसदीय क्षेत्र में सर्वविदित है।
जदयू बिधायक प्रो0 चौधरी ने भाजपा सांसद को अकर्मण्य तथा बिकास के मुद्दे पर पूरी तरह से बिफल साबित करते हुए कहा कि सांसद को इस बात का जबाब देनी चाहिए कि भाजपा जदयू की बिहार सरकार मे जब स्वास्थ्य और राजस्व दोनों मंत्री भाजपा कोटे के ही थे तो कितने पहल और प्रयास किये गये क्योंकि दरभंगा एम्स की स्वीकृति मिलते ही तीन चरणों में कुल जमीन उपलब्ध कराना था और पहले चरण में 75 एकड़ के बदले 81 एकड़ भूमि 6 सितम्बर 2022 को बिहार सरकार के राजस्व विभाग ने भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली।

केन्द्र सरकार दरभंगा के डीएमसीएएच की भूमि लेने का दबाव तक सीमित थी ताकि डीएमसीएच जैसे महत्वपूर्ण और पुराने स्वास्थ्य संस्थान बंद हो जाय वहीं नीतीश कुमार एवं जदयू नेताओं की स्पष्ट सोचना है कि यदि एन एच 57 शोभन के पास एम्स का निर्माण होता है तो एक नये जगह का बिकास भी होगा तथा अररिया किशनगंज से लेकर मुजफ्फरपुर तक के लोगों को दरभंगा शहर के अंदर जाने की अनिवार्यता भी खत्म हो जायेगी।
जदयू बिधायक ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा मे बंद हो चुके दूरस्थ शिक्षा विभाग के मुद्दे पर भाजपा सांसद एवं केंद्र सरकार की शिक्षा नीति पर जमकर बरसते हुए कहा कि एक तरफ केन्द्र सरकार शिक्षा को सर्व सुलभ बनाने की बात कह रही है जबकि ऐसे केन्द्र को बंद कर शिक्षा मे निजीकरण का साजिश रच रही है।
बिधायक प्रो0 चौधरी ने सांसद से जबाब मांगते हुए कहा है कि दूरस्थ शिक्षा विभाग के मुद्दे मर चुकी केन्द्र की आत्मा को सांसद कब जगायेगे ताकि मिथिला को शिक्षा का हब बनाया जा सके।
बिधायक प्रो0 चौधरी ने सांसद से अकर्मण्यता तथा भ्रामक हठधर्मिता को छोड़कर एम्स, दूरस्थ शिक्षा सहित अन्य मुद्दों पर संवेदनशील होने का आग्रह करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में दरभंगा सहित पूरे मिथिलांचल के बिकास के लिए जितने सार्थक पहल किये गये हैं उससे सीख लेकर भाजपा नेताओं को भी केन्द्र सरकार के पास अपनी बाते रखनी चाहिए तथा मीडिया में लोकप्रिय होने के बजाय आमजनों के बीच लोकप्रियता बनानी चाहिए।
Previous Post: डीएमसीएच बचाओ दरभंगा एम्स बनाओ नागरिक समाज, दरभंगा
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel