आत्मनिर्भर भारत की एक प्राथमिकता युवाओं को स्वावलंबी बनाना है।
आत्मनिर्भर भारत की एक प्राथमिकता युवाओं को स्वावलंबी बनाना है। कोरोना काल में उत्पन्न हुए बेरोजगारी को दूर करने के लिए सिलाई-कढ़ाई जैसे अनेक योजनाओं को शहर से दूर युवतियों व महिलाओं के बीच चलाना यह एक विशेष सराहनीय कार्य है।
निश्चित है इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम से हमारे ग्रामीण युवती तथा महिला वर्ग लाभान्वित होकर अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र में उत्पन्न हुए बेरोजगारी को दूर कर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेंगी।
उक्त बातें नेहरु युवा केंद्र,दरभंगा द्वारा संयोजित व स्वामी विवेकानंद आदर्श युवा क्लब, सिंहवाड़ा द्वारा सिंहवाड़ा प्रखंड के टेकटार पंचायत के सिरहुल्ली गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय,विश्वंभरपुर में आयोजित नब्बे दिवसीय बुनियादी व्यवसाय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्भय शंकर भारद्वाज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कही।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर होना हर व्यक्ति समाज और राष्ट्र का स्वपन होता है। एक राष्ट्र की शक्ति उसकी आत्मनिर्भरता में निहित होती है।
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टेकटार पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया श्री मति वंदना कर्ण ने नेहरु युवा केंद्र का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के रोजगारन्मुखी कार्यक्रम से निश्चय ही पंचायत की महिला लाभान्वित होगी।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष बालेंदु झा ने कहा कि यदि हम किसी के वैशाखी रूपी उत्पाद के सहारे चलते रहे तो कभी हमारा समाज एवं राष्ट्र विकसित नहीं बन सकता है। इसलिए भारत के कर्मशील प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के हर कोने में हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कर भारत को विश्व के पटल पर स्थापित करने का कार्य किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी श्री फारूक इमाम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सभी व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से नेहरु युवा केंद्र,दरभंगा द्वारा बुनियादी व्यवसायिक प्रशिक्षण के तहत जिला के विभिन्न प्रखंडों में इस प्रकार के कई त्रैमासिक रोजगारन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन कर बेरोजगारी जैसी समस्या के समाप्त करना है।
कार्यक्रम का संचालन स्थानीय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मणिकांत ठाकुर ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय वार्ड सदस्य श्री संजीव कुमार मिश्रा ने किया।
इस कार्यक्रम में मनिष कुमार ठाकुर, विक्रम कुमार मिश्रा, राहुल कुमार ठाकुर, गौतम ठाकुर, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विशाल कुमार चौधरी, मुकेश कुमार झा, हरेन्द्र कुमार पासवान, ज्ञानरंजन चौधरी, दिव्यनाथ महराज, सुधा नंन्दन झा आदि उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram