प्रस्तावित वाई-पास का निर्माण करबाने की ओर ध्यान दिलाया
समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यलय कक्ष में शुक्रवार को मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देकर दरभंगा-बहेड़ी-सिंघिया-रोसड़ा पी०डब्लू०डी०सड़क 25वें किलोमीटर स्थित बहेड़ी बाजार के महाजाम से बचने के लिए प्रस्तावित वाई-पास का निर्माण करबाने की ओर ध्यान दिलाया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पथ प्रमंडल दरभंगा के क्षेत्राधिन उक्त सड़क के 25वें किलोमीटर में बहेड़ी बाजार के महावीर जी चौक,दरभंगा-सिंघिया व बहेड़ा-रोसड़ा पी०डब्लू०डी०सड़क में चौराहा पर स्थित है।इस चौराहा से होकर प्रतिदिन हजारों दो पहिया,तीन पहिया व भारी वाहन गुजरता है।
जिसके कारण प्रतिदिन इस चौक पर दो-तीन घण्टा के लिए महाजाम लग जाता है।
परिणाम स्वरूप लोगों को यातायात में भाड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बतादें कि इस महाजाम की समस्या को देखते हुए अधीक्षण अभियंता पथ निर्माण अंचल दरभंगा के पत्रांक-989(अनु०)दिनांक-02/06/2021 के आलोक में मुख्य अभियंता उत्तर पथ निर्माण विभाग बिहार पटना के कार्यालय के ज्ञापांक:-प्र०-23/उ०बि०(या),प्राक्कलन-28-61/2021/1778 दिनांक-01/09/2021 द्वारा मुख्य अभियंता केंद्रीय निरुपण संगठन पथ निर्माण विभाग बिहार,पटना को 96,18,71000/- रुपये की प्राक्कलित राशि से4.900 किलोमीटर लम्बी बहेड़ी वाई-पास सड़क के निर्माण की तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति के लिए अनुशंसा किया गया है।
जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने ज्ञापन के आलोक में शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि इस वाई-पास निर्माण के लिए शीघ्र ही पथ निर्माण विभाग को अनुशंसा पत्र भेजेंगे।इस प्रतिनिधिमंडल में प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र”प्रभाकर”,अधिवक्ता प्रकाश झा,सुरेश कुमार,पुरुषोत्तम वत्स,आयुष आनन्द,सुधीर कुमार सिंह भी शामिल थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel