बिहार आकर ऑस्ट्रेलियाई शिक्षिका ने बिहारी लड़का से हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी
बक्सर : ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली विक्टोरिया बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत कुकुढा गांव के रहने वाले जयप्रकाश से प्यार होने के बाद हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचा कर अपने आप को काफी खुशनसीब समझ रही हैं।
विक्टोरिया और जयप्रकाश की शादी बक्सर के एक मैरिज हॉल में 20 अप्रैल की रात हिंदू रीति रिवाज से सम्पन्न हुई। जानकारी के मुताबिक जयप्रकाश यादव जिले के कुकुढा पंचायत के पूर्व मुखिया नंदलाल सिंह यादव के बड़े पुत्र हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में रहकर पढ़ाई पूरी करने के बाद वहीं पर नौकरी करते हैं। इस शादी से दोनों परिवार के लोग काफी खुश हैं।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया । विक्टोरिया के पिता स्टीवन टॉकेट एवं माता अमेंडा टॉकेट भी अपनी बेटी विक्टोरिया के साथ बक्सर मे शादी मे शामिल होने आए हैं। उन्होने हिंदू रीति रिवाज से 20 अप्रैल 2022 की रात अपनी बेटी विक्टोरिया की शादी कुकुढा गाँव के पूर्व मुखिया नंदलाल सिंह के बड़े पुत्र जयप्रकाश यादव से कराई।
भारतीय संस्कृति को देख खुश हैं दुल्हन के माता- पिता
जयप्रकाश के दुल्हन विक्टोरिया के पिता स्टीवन टॉकेट ने बिहारी संस्कृति के सवाल पर बोले की मुझे इस कल्चर को देखकर काफी ज्यादा खुशी हुई। बेटी के हाथ में मेहंदी देखकर वे काफी खुश हैं।
विक्टोरिया के पिता होने के नाते कन्यादान की रस्म अदायगी के लिए पैर में महावर को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि मुझे काफी अच्छा लगा। बिहार के बक्सर में बेटी के ससुराल में आकर काफी खुश हूं। मुझे आशा है कि मेरी बेटी इस बिहारी दामाद के साथ अपने जीवन मे काफी खुशहाल रहेगी।
वहीं, दूल्हे के पिता पूर्व मुखिया नंदलाल सिंह ने बताया की, मेरे परिवार के लोग जब बेटे की पसंद को जाने तो हम लोग ना नहीं कर पाए पर हमने कहा की, शादी यहीं गाँव पर हिंदू रीति रिवाज के साथ होगी तो वेलोग भी मान गए।
हमारा परिवार भी इन लोगों की शादी से काफी खुश है। रिश्तेदार भी हम लोगों को बधाइयां दे रहे हैं। गांव सहित आसपास के लोग दुल्हन व उसके परिजनों को देखने के लिए घर पर पहुंच रहे हैं।
बक्सर के कुकुढा मे शादी रचाने पहुंची विक्टोरिया अपने शहर जिला में बतौर शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। वहीं विक्टोरिया के माता-पिता बिहारी कल्चर के साथ ही हिंदू रीति-रिवाज से शादी पर फूले नहीं समा रहे हैं।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel