बहादुरपुर- प्रखंड आज 3 दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर पंचायत समिति संघ बहादुरपुर की ओर से प्रखंड मुख्यालय बहादुरपुर पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है
बहादुरपुर- प्रखंड आज 3 दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर पंचायत समिति संघ बहादुरपुर की ओर से प्रखंड मुख्यालय बहादुरपुर पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है 3 दिन बीतने के बाद भी प्रखंड के किसी प्रशासन के द्वारा आंदोलनकारी पंचायत समिति सदस्यों से वार्ता नहीं किया गया है।
आंदोलनकारी पंचायत समिति सदस्य के द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई नहीं करना प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति मद से किए गए कार्यों की जांच करने बहादुरपुर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति को अभिलंब प्रभार देने बहादुरपुर प्रखंड में शिक्षकों के स्थानांतरण एवं प्राधिकार द्वारा बहाल किए गए।
शिक्षकों के अनियमितता की जांच करने सभी किसानों को खाद बीज समय पर उपलब्ध कराने सहित कई और मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी है पंचायत समिति सदस्य संघ बहादुरपुर के अध्यक्ष गंगा प्रसाद साहू रामभद्रपुर पंचायत के गुड्डी देवी विनी अंदामा के मीना देवी कुशोथर के राजेश कुमार झा हरीपट्टी के दोरिक पासवान मनियारी के सूरज बैठा सिमरा निहालपुर के राजेश कुमार साह सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भी धरना में शामिल है।
उघरा के पंचायत समिति सदस्य गंगा प्रसाद साहू ने कहा कि प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अलख निरंजन के द्वारा पंचायत समिति की योजनाओं में जो लूट किया गया है उसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ऐसे भ्रष्ट वीडियो के ऊपर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
बहादुरपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड के प्रमुख रूबी राज और उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह बहादुरपुर प्रखंड के अंचल अधिकारी प्रखंड के और कई पदाधिकारी के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार बहादुरपुर के स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने बहादुरपुर में एक्सरे जांच अल्ट्रासाउंड सहित सभी तरह के जांच की व्यवस्था करने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा जांच जब तक नहीं होगी। हम लोग की मांगे जब तक पूरी नहीं होगी राशन किरासन मे लूट बंद नहीं होगी तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे।
Previous Post : बॉडी पर फूल चिपकाकर उर्फी जावेद ने किया सबको शॉक, लोग बोले- लाल फूल,
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel