बहादुरपुर थानाक्षेत्र : लड़की चार दिनों से घर से लापता थी , लापता दो लड़कियों में से एक की लाश मंगलवार को पानी से भरे एक गड्ढे में मिली।
बहादुरपुर थानाक्षेत्र : घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी श्री कृष्णनंदन कुमार कई थानों की पुलिस के साथ स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतका की पहचान गांव के ही जोगिंदर यादव की 15 वर्षीय पुत्री विभा कुमारी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 15 जनवरी को दिन के करीब एक बजे विभा गांव के ही प्रदीप यादव की पुत्री गुणवंती के साथ घास काटने निकली थी। शाम तक दोनों नही लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। थक हार कर अगले दिन परिजनों ने थाने को इसकी सूचना दी।
साथ ही स्वयं के स्तर से भी तलाश जारी रखी ,पर कोई पता नही चल सका।मंगलवार को गांव में एक ईंट भट्टे के निकट बने गड्ढे में एक लडक़ी की उपलती लाश को लोगों ने देखा। इसको सुनकर विभा के परिजन भी पहुंचे तो लाश की पहचान हुई। पुलिस ने विभा की लाश को निकाल कर पूरे गड्ढे को छनवाया।पर दूसरी लड़की गुणवंती का कोई पता नही चला।
पुलिस ने विभा की लाश को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना से तरह तरह की चर्चाएं क्षेत्र में शुरू हो गयी है। परिजन एवं स्थानीय लोग तरह तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।
अभीतक गायब दूसरी युवती गुणवंती की स्थिति अथवा भूमिका को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है ,और मामले की छानबीन में जुटी है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel