समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बहेड़ी प्रखंड के पवड़ा गाँव के अग्निपीड़ितों ने उनसे मिलकर सरकारी सहायता राशि दिलाने की माँग की।
दरभंगा। समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बहेड़ी प्रखंड के पवड़ा गाँव के अग्निपीड़ितों ने उनसे मिलकर सरकारी सहायता राशि दिलाने की माँग की।
उक्त गाँव के अग्निपीड़ित गणेश मंडल,दिनेश मंडल,सुदामा देवी,संदीप कुमार व नीतीश कुमार ने जिला पदाधिकारी से गुहार लगाई कि दिनांक-16/3/2022 के अग्निकांड में इन लोगों के पक्का ईंट व खपरैल के घर पूर्णतः जलकर राख हो गया है। घर में रखे खाद्यान्न,वस्त्र व अन्य घरेलू उपयोग की सभी चीजें अग्निदेव की भेंट चढ़ गई।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
स्थानीय अंचलाधिकारी को इस आशय के आवेदन पत्र देने के बाद भी इन्हें किसी प्रकार की सरकारी सहायता नही मिली है।अंचलाधिकारी का कहना है कि एक ही व्यक्ति के सभी घर जले है।जबकि प्रभावित सभी पाँच व्यक्तियों के नाम से अलग-अलग राशन कार्ड व घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड है।
सभी प्रभावित परिवार पृथक-पृथक परिवार के है।बतादें कि प्रभावित परिवार खुले आकाश के नीचे किसी तरह बाल-बच्चों के साथ इस उमस भरी गर्मी व धूप में समय काट रहे है। प्रभावितों की व्यथा सुन कर जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने अंचलाधिकारी को अबिलम्ब इन प्रभावितों को मुआवजा देने का निर्देश दिया।
साथ ही प्रखंड के प्रभारी वरीय पदाधिकारी से जाँच कराने का निर्देश दिया। इस बीच मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने भी जिला पदाधिकारी से माँग की है कि आपदा प्रबंधन विभाग के दिशानिदेशानुसार इन प्रभावितों को तत्काल सहायता राशि के साथ-साथ गृह क्षतिग्रस्त अनुग्रह अनुदान दिया जाय।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel