
बेनीपुर के पूर्व विधायक व एनडीए एमएलसी प्रत्यासी सुनील चौधरी ने पंचायतों में जनसपंर्क कर अपने पक्ष में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मत देने की अपील किए।
बहेड़ी। बेनीपुर के पूर्व विधायक व एनडीए एमएलसी प्रत्यासी सुनील चौधरी ने बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र के सुसारी, बिठौली,अटहर,शिवराम,भच्छी, जोरजा आदि पंचायतों में जनसपंर्क कर अपने पक्ष में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मत देने की अपील किए।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
इस दौरान उन्होंने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनको जीत की बधाई देते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धि को गिनाया। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप के हर सुख दुख में हम आपके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहूंगा।

इस दौरान उनके बिठौली के मुखिया जानकी रमन राय, सुसारी मुखिया संजीत साह, समिति सदस्य सियाशरण यादव, सुरेंद्र यादव, मुखिया भाग्यनारायण यादव, समिति कृष्ण दत्त ठाकुर, मुखिया विनय कुमार मंडल, वार्ड सदस्य सुरेंद्र झा, मुखिया नरेश यादव, राणा शुभंकर प्रसाद, राजाराम लालदेव, मुखिया राजीव रंजन, जदयू नेता गंगा सिंह, भाजपा नेता आदित्य नारायण मन्ना, मंडल अध्यक्ष रविंद्र चौपाल, मंडल अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, जयशंकर झा, अमरनाथ राय, मनीष जी सुधांशू शेखर चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel