
बेनीपुर भारत की अधिकांश जनता गांवों में रहती है और उन्हें सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए ही ग्राम कचहरी की स्थापना की गई है।
बेनीपुर भारत की : उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के सचिव सह अपर जिला न्यायाधीश जावेद आलम ने कर्पूरी सभा भवन में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने बताया कि जहां एक ओर पंचायत के विकास कार्यों के लिए पंचायत के मुखिया जिम्मेदार होते हैं वहीं दूसरी ओर पंचायत के न्याय प्रशासन का भार सरपंच पर होता है।
सरपंच और पंचों की लिपिकीय सहायता के लिए कचहरी सचिव होते है तथा कानूनी सलाह देने के लिए न्यायमित्र होते हैं। इतना तंत्र होने के बावजूद भी छोटे छोटे विवादों का निपटारा पंचायत स्तर पर नहीं होना दुःखद है। लोग जानकारी के अभाव में भी मामूली विवादों को लेकर न्यायालय पहुंच जाते हैं जो न्यायालय पर अनावश्यक बोझ होता है।
सचिव श्री आलम ने कहा कि आगामी 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है जिसमें ग्राम कचहरी में लंबित सुलह योग्य मामलों का भी निपटारा किया जाएगा। पैनल अधिवक्ता करण गुप्ता ने ग्राम कचहरी संबंधी प्रक्रिया को विस्तार से बताया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमोल मिश्र ने पंचायत प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
मौके पर पैनल अधिवक्ता मो. हैदर अली, प्राधिकार सहायक कुमार गौरव, पीएलवी ओमप्रकाश, पुण्यानंद ठाकुर, नितीश कुमार राम, इंद्रदेव सहनी, संजीत कुमार पासवान, रेखा कुमारी, सहित सभी पंचायतों के मुखिया, सरपंच, कचहरी सचिव आदि मौजूद थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel