बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के (डखराम) गांव में मिथिलावादी पार्टी के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान।
दरभंगा। कार्यक्रम का शुरुआत जिला परिषद सदस्य सागर नवदिया ने किया।अपने संबोधन में श्री नवादिया ने कहा मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अंग ही हैं मिथिला वादी पार्टी दोनों संगठन का एक ही विचारधारा है और इस विचारधारा को मजबूती के लिए नगर में टीम का विस्तार किया गया है।
संगठन के गार्जियन संतोष मिश्रा ने कहा पार्टी के विचारधाराओं से हम प्रभावित हैं इसलिए पार्टी को मजबूती के लिए हाथ बढ़ाने का काम करते हैं।जिला परिषद सदस्य अमित ठाकुर ने कहा कि विगत 6 वर्षों में संगठन शिखर तक का रास्ता तय किया है जिसका स्वरूप है कि हमारे संगठन पर आम आवाम को विश्वास है।
प्रखंड प्रभारी रोहित मिश्रा ने कहा हमारे संगठन का विचारधारा चौतरफा विकास है।संगठन के प्रखंड सचिव हर्ष मिश्रा ने कहा की विकास का मुख्य स्रोत शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार होता है उस पर हम लोगों को कड़ी नजर रहता हैं।
इस कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद बेनीपुर वार्ड 10 के पार्षद देव नारायण यादव, रामभरोस झा, वार्ड 11 के प्रभारी विमल पासवान, संगठन के मजबूत सेनानी झमेली राम, शत्रुघ्न पासवान, राम नारायण पासवान, बैजनाथ यादव, रोशन यादव, आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel