
भाकपा(माले) : इस पत्र पर विधायक ने दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग
भाकपा(माले) विधायक महानंद सिंह ने दरभंगा जीएम रोड कांड को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय व सुरक्षा की मांग की है।
उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि जीएम रोड में विगत 9 फरवरी को जमीनी विवाद में भू माफिया गिरोह द्वारा विगत 40 वर्षों से बसे रीता झा के परिवार के सदस्यों पर बर्बर हमले किए गए प्रशासन की नाक के नीचे भू माफियाओं ने 8 माह की गर्भवती पिंकी झा व उसके भाई संजय झा को जलाकर मार दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान 15 फरवरी को दोनों की मौत हो गई।
15 फरवरी को मेरे द्वारा एक जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची टीम को पीड़ित परिवार ने बताया कि यह घटना जमीन विवाद को लेकर हुई। जमीन विवाद का मामला 2017 से ही चल रहा है। दरभंगा महाराज की जमीन पर विगत 40 वर्षों से रीता झा का परिवार रहा है।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi

दरभंगा महाराज के परिवार के सदस्यों के साथ पीड़ित परिवार के साथ एग्रीमेंट बना हुआ है। लेकिन भूमाफिया शिव कुमार झा द्वारा उक्त जमीन की गलत ढंग से रजिस्ट्री करा ली गई और फिलहाल यह मामला पटना उच्च न्यायालय में चल रहा है।
भूमाफिया शिव कुमार झा द्वारा पीड़ित परिवार को 2017 से ही तबाह किया जा रहा है। यह पूरा मामला प्रशासन के संज्ञान में है लेकिन इस मामले को सुलझाने की बजाय जिला प्रशासन ने मामले को उलझाने का ही काम किया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि 9 फरवरी की घटना की सूचना नगर थाना को देने गए तो थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया उसके बाद दरभंगा के एसएसपी के यहां पहुंचे लेकिन एसएसपी ने पीड़ित परिवार से मिलने से इनकार कर दिया।
दरभंगा जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है। बाद में थाने के बगल से जेसीबी ले जाकर घर को भी तोड़ा गया और पीड़ित परिवार के घर में आग लगा दिया गया। अपराधी घर पर बुलडोजर चलाते रहें परिवार के सदस्यों पर पेट्रोल छिड़क कर हत्या का तांडव चलता रहा। पुलिस सो रही थी।
पीड़ित के बयान के आधार पर आपके स्तर से संज्ञान लिया जाना चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए हमारी आपसे मांग है कि प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर कार्रवाई की जानी चाहिए प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में है इसकी जांच होनी चाहिए और परिवार को सुरक्षा सरकारी नौकरी न्याय की गारंटी की जानी चाहिए।
इसी जिले के बहादुरपुर प्रखंड की पट्टी की दो लड़कियां बगल के गांव में गई थी उसके साथ बलात्कार व हत्या करके गड्ढा में फेंक दिया गया परिवार गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिस कोई सक्रियता नहीं दिखी।
इसमें अपराधी माफिया तत्वों की मिलीभगत है। स्थानीय प्रशासन पानी में डूब कर मर जाने का कर रही है जो बिल्कुल गलत है इस कांड की विशेष जांच होनी चाहिए अपराधियों की गिरफ्तारी की गारंटी चाहिए।
उक्त जानकारी भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने दी
source: pm ko letter
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel