भारत की कम्युनिस्ट पार्टी | जिला सचिव मंडल की बैठक नरेंद्र मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी | बैठक के शुरू में ही खगड़िया जिला के पूर्व जिला मंत्री प्रसिद्ध किसान नेता सीपीएम राज्य कमेटी सदस्य गाने सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड रामदेव खगरिया जिला के भूमि मुक्ति आंदोलन के शीर्ष नेता थे। वे अपने पंचायत के कई बार मुखिया के रूप में जनसेवा के काम में लगे रहे। लंबे समय से बीमार रहने के कारण कोरोना ने उनकी जान ले ली है।
बैठक में पार्टी अंचल सम्मेलनो की प्रस्तावित तिथि निर्धारित की है।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
30 जनवरी गौरा बौराम, 4 फरवरी दरभंगा शहर, 7 फरवरी कुशेश्वर पूर्वी, 8 फरवरी कुशेश्वर पश्चिमी, 9 फरवरी जाले, 7 फरवरी हायाघाट, 14 फरवरी बहादुरपुर और 12 -13 फरवरी हनुमान नगर प्रस्तावित है। बिरौल, घनश्यामपुर, अलीनगर, बहेड़ी, तारडीह, केवटी, तथा मनीगाछी मे भी सम्मेलन आयोजित करने की तिथि निर्धारित की जाएगी। पार्टी ने संगठन और जन संगठनों को चुस्त-दुरुस्त करने, पार्टी कार्यकर्ताओं के रखरखाव और पार्टी क्लास, दरभंगा के जन मुद्दों पर संघर्ष खरा करने, विभिन्न घटनाओं में हस्तक्षेप बढ़ाने, पार्टी जिला केंद्र को मजबूत करने की रणनीति पर योजना बना रही है।
दरभंगा जिला के 250 गांव में पार्टी ब्रांच का सम्मेलन और अंचल सम्मेलन का जिला सम्मेलन सिंघवारा में करने का फैसला किया है।बैठक में जिला मंत्री अविनाश कुमार ठाकुर मंटू दिलीप भगत, श्याम भारती, नरेंद्र मंडल, दिनेश झा, और पार्टी राज सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी प्रमुख थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel