भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड समेत चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण बहुमत में सरकार
भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड समेत चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण बहुमत में सरकार
भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड समेत चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण बहुमत में सरकार बनने पर जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के नेतृत्व में लहेरियासराय टावर पर हजारों कार्यकर्ता के साथ विजयोत्सव मनाया गया।
इस स्वर्णिम अवसर पर भाग लेने के लिए दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर दिल्ली से दरभंगा आकर कार्यकर्ता के उल्लास को बढ़ाने का कार्य किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा रंग गुलाब ,मिठाई, के साथ आतिशबाजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी।
माननीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा- यह जीत 2024 में होने बाले चुनाव की झांकी है यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है हमारे लिए आज बहुत बड़ा दिन है । सरकार द्वारा गरीबों को फ्री राशन,बाँटने, कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मुद्दे पर मुहर है।
लोगों ने विपक्ष द्वारा लगाए गए सारे इल्जाम को खारिज कर विकास के नई बाहर के साथ सरकार को चुना और गुंडा राज को चोट देकर खारिज किया जनादेश देने का कार्य किया। आज मैं चुनाव आयोग बधाई के पात्र है जो लोकतंत्र के मन्दिर के प्रति भारतीय के आस्था को मूर्त रूप देने का कार्य किया ।चुनाव प्रक्रिया देश के लिए गौरव का विषय है।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | आज का बिहार न्यूज़ | बिहार न्यूज़, पटना today | बिहार न्यूज़ वीडियो
अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा इस चुनाव में भाजपा को अपार जनसमर्पन मिला है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है ।आज पन्ना प्रमुख भी हमारे कार्यकर्ता होते है। जो सीधे जनता से जुड़े होते है इसी का परिणाम है कि अब जमीन से जुड़कर कार्य करने बाले को जनता चुनेगी।
अपने संबोधन में प्रदेशमंत्री धर्मशीला गुप्ता ने कहा भारत की नागरिक अपना संदेश स्पष्ट कर चुकी है कि जो देश मे काम करेगा उसे मत देंगे ।अब देश के लिए कार्य करना ही होगा ।काम करो और जनता का भरपूर मदद लो।
इस अवसर पर ज्योतिकृष्ण झा लवली, सुजीत मल्लिक,अभय झा ,संजीव साह,राजेश रंजन,बालेन्दु झा ,प्रेम कुमार रिंकू,मीना प्रसाद,सचिन जैन, मुकुंद चौधरी ,मुचकुंद झा ,संतोष पौद्दार, अविनाश साह , विकास चौधरी,विजय कुमार,मणिकांत झा ,आदि
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel