सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध मठ के समीप कार में सवार एक शख्स की गोली मारकर हत्या
सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध मठ के समीप रविवार की शाम करीब 5:00 बजे बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने ऑल्टो कार में सवार एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद बाइक सवार अपराधी सतजोड़ा की तरफ भागने में सफल हो गये।
घटना में मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव निवासी अनिल दुबे का 26 वर्षीय पुत्र सोनू दुबे के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिल्ली नंबर ऑल्टो कार में सवार होकर 4 दोस्त दरौंदा के भीखाबांध मठ पहुंचे थे।
इसी दौरान पैशन-प्रो बाइक पर सवार दो की संख्या में बेखौफ अपराधियों ने ऑल्टो का पीछा करते हुए आगे से घेरकर कार में बैठे एक शख्स को पिस्टल सटाकर सीने में गोली मार दी। इसके बाद अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि युवक के साथ उसका साथी जो कार में सवार थे गोली लगने के बाद वह कहीं भाग गए।
वहीं इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित को आनन-फानन में महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बता दें कि सीवान सदर अस्पताल जाते ही युवक की मौत हो गई।
इधर युवक की मृत्यु होने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक युवक जिसका नाम भी सोनू है चार रोज पहले हत्या करने की धमकी दी थी।
वहीं घटना के बाद दरौंदा थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जबकि मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दी गई है।
Previous Post : रूस-भारत के संबंध पर अमेरिका के बदले सुर, कहा- विदेश नीति बदलने में लगेगा वक्त
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel