पूर्व विधायक भोला यादव एवं पूर्व मेयर ओमप्रकाश खेरिया ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल को 2500 बेेड का अस्पताल बनाने के निर्णय का स्वागत किया है.
दरभंगा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक भोला यादव एवं दरभंगा नगर निगम के पूर्व मेयर ओमप्रकाश खेरिया ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी द्वारा दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल को 3115 करोड़ से 2500 बेेड का अस्पताल बनाने के निर्णय का स्वागत किया है ।
उन दोनो ने कहा कि डीएमसीएच को जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के लोग समाप्त करना चाहते थे, राज्य सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाकर डीएमसीएच के अस्तित्व को कायम ही नहीं किया है ,बल्कि डीएमसीएच को देश के मानक पर स्थापित करने का काम किया है।
आज पूरे उत्तर बिहार खास करके दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा ,सुपौल ,मधेपुरा एवं नेपाल से सटे हुए इलाके के सभी लोग इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज आते हैं ।
इन लोगों को एक नई विश्वास जगी है कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अब सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के साथ नए स्वरूप में उत्तर बिहार के लोगों को देखने को मिलेगा। पूर्व से 500 बेड का अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज था ,अब 2500 नए बेड शामिल हो जाने के कारण कुल बेड की संख्या 3000 हो जाएगी, जो कि अपने आप में लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है।
उत्तर बिहार की जनता मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री जी को तहे दिल से बधाई देती है और उनके इस निर्णय का स्वागत करती है। डीएमसीएच केंपस से एम्स को शोभन बाईपास पर स्थित 152 एकड भूखंड पर बनाने के प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र को दिया था और राज्य सरकार ने भूखंड को मिट्टी भरने के काम का टेंडर भी निकाल दिया था ,परंतु भारतीय जनता पार्टी के लोगों को डीएमसीएस से कोई मोह ममता नहीं था ।
वे लोग डीएमसीएच को कहीं न कहीं बंद करना चाहते थे और उस स्थान पर एम्स का निर्माण कराना चाहते थे। दरभंगा की जनता इस पूरे मामले पर गहराई से नजर रखे हुई है और जिस तरह से डीएमसीएच के अस्तित्व को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने कायम किया है, उससे भारतीय जनता पार्टी के लोगों के मुंह पर बड़ा तमाचा लगा है ।राज्य सरकार ने एम्स के निर्माण के लिए जो जमीन चिन्हित किया है वह जमीन हर मामले में उपयुक्त है।
आमास -दरभंगा सड़क से यह स्थान करीब हैं, एनएच 57 से सटा हुआ है, दरभंगा शहर से सटा हुआ है।यह जगह ऐसे स्थान पर है जहां पर कि दरभंगा के विस्तारीकरण का एक नया स्वरूप स्थापित होगा ।
बिहार से नेपाल के लोगों को एम्स तक पहुंचने का सुगम रास्ता मिलेगा ।
शहर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, साथ ही साथ मरीजों को सुगमता पूर्वक उस स्थान पर पहुंचने का अवसर प्राप्त होगा, इसीलिए सभी मामले में शोभन बाईपास पर एम्स का निर्माण उपयुक्त है । जहां तक मिट्टी भराई की बात है तो राज सरकार ने 300 करोड़ का टेंडर निकालकर मिट्टी भराई का काम करने का आदेश भी दे चुका है।
जब मिट्टी भराई हो जाएगा तो लोलैंड वाली बातें खत्म हो जाएगी, इसिलिए केंद्र सरकार को और केंद्र सरकार के पदाधिकारी को इस पर पुनः सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए ।हम लोग भारतीय जनता पार्टी के लोगों और खासकर दरभंगा के सांसद को यह बताना चाहता हूं कि आपकी हर एक गतिविधि पर दरभंगा की जनता पैनी निगाह रखे हुई है ।
आप हर तरह से दरभंगा मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के अस्तित्व को खत्म करने का कोशिश कर रहे थे और जब इसमें सफल नहीं हुई तब एम्स पर बाधा डालने का कोशिश कर रहे हैं। हमलोग पुनः आपको अगाह करना चाहता हूं कि आप अपनी करनी और अपनी वाणी में नियंत्रण रखे नहीं तो आने वाले चुनाव में दरभंगा की जनता बता देगी।
हम लोग पूरी मुस्तैदी के साथ दरभंगा के लोगों के दुख दर्द में खड़े हैं और हर हाल में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अस्तित्व से समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं।हम लोग यह मानकर चल रहे हैं एम्स हर हाल में दरभंगा हीं बनेगा और उसी स्थान पर बनेगा, जिस स्थान पर राज्य सरकार ने चिन्हित किया है इसके लिए जो संघर्ष करना पड़ेगा ,हम लोग करने के लिए तैयार हैं।
मैं खुली चुनौती देता हूं भारतीय जनता पार्टी के लोगों को कि आप दरभंगा के जनता को बताने की कृपा करें कि क्या डीएमसीएच के अस्तित्व को खत्म करना चाहते हैं? क्या आप दरभंगा एम्स को सहरसा ले जाना चाहते हैं? क्या आप दरभंगा के विकास के प्रति उत्सुक नहीं है ?
यदि यह तीनों प्रश्नों का जवाब सकारात्मक नहीं है तो यह मैं मानता हूं कि आप दरभंगा के प्रति जवाबदेेह नहीं है और आप लोगों को दरभंगा से कोई लेना देना नहीं है।
इसलिए आपको अधिकार नहीं है कि दरभंगा की जनता से वोट मांगे। हमलोग पुनः मुख्यमंत्री जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री जी को मिथिलांचल की जनता के तरफ से इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देता हूं , शुभकामना देता हूं।
यासमीन खातून महिला सेल की अध्यक्षा राष्ट्रीय जनता दल, गणेश भारतीय पूर्व प्रत्याशी कुशेश्वरस्थान, दशरथ यादव , संजीव कुमार शर्मा, विनोद यादव , बरकत अली, श्रीमती दुखनी देवी, श्याम यादव एवं कई गणमान्य साथियों ने मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को बधाई दी।