
भूदान व ग्रामस्वराज्य आन्दोलन अग्रणी व वरिष्ठ सर्वोदय नेता लखन चौधरी (लखनदीन)नहीं रहे।
जयप्रकाश नारायण द्वारा संस्थापित तरूण शान्ति सेना के पूर्व प्रांतीय संयोजक ,बिहार भूदान यज्ञ कमिटी के संयुक्त सचिव रह चुके,नेहरू युवा केन्द्र के पुर्व समन्वयक लखन चौधरी (लखनदीन) का रविवार को रात्रि आठ बजे निधन हो गया, जानकारी के अनुसार वे पिछले दिनो लम्बे समय से बिमार चल रहे थे,बता दे कि वाराणसी मे पढाई के दौरान ही सर्व सेवा संघ के माध्यम से सर्वोदय आन्दोलन मे काफी सक्रिय हो गये थे, सर्वोदय नेत्री स्व निर्मला देश पांडे के अत्यंत करीबी सहयोगी लखनदीन बहुत कम समय मे संत विनोबा के निकटस्थ होकर भूदान आंदोलन मे काफी सक्रिय भूमिका मे रहे ।लखनदीन को संत विनोबा भावे को मानस पुत्र भी कहा जाता था ।

बिरौल प्रखंड के बैरमपुर निवासी लखनदीन सम्पूर्ण क्रान्ति आन्दोलन मे अग्रणी भुमिका निभाने बाले मे से थे ,सत्य,सादगी तथा संघर्ष के प्रतीक थे,समतामूलक समाज के पक्षधर ग्राम स्वराज्य पर स्पष्ट सोच रखने बाले भुदान आन्दोलन मे अग्रणी भूमिका निभाने बाले गांव-गांव पदयात्रा कर गांधी ,विनोबा,जय प्रकाश के विचारो को जन-जन मे फैलाने के लिए अनवरत प्रयत्नशील थे,उनके निधन से शोक का लहर फैल गया ।
शोक व्यक्त करने बालो मे बरिष्ठ सर्वोदयी हृदय नारायण चौधरी,प्रो विद्यानाथ झा,प्रो प्रेम मोहन मिश्र,प्रो टुनटुन झा ,बरिष्ठ पत्रकार अमरेश्वरी चरण सिंहा,तालाब बचाओ अभियान के नारायण जी चौधरी,खादी संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद झा,ग्राम स्वराज्य अभियान समिति के संयोजक अजीत कुमार मिश्र,जिला भुदान यज्ञ कमिटी के कार्यालय मंत्री रविन्द्र सिंहा, पुर्व मंत्री विपिन बर्मा, भुदान कर्मी राम चन्द्र सहनी ,दीपक,भूदान किसान नेता उपेन्द्र पासवान व बसंत साह ,ग्राम स्वराज्य अभियान से जुङे नेता योगेंद्र यादव ,अजीत कुमार, ललित कुमार झा ,चन्दवीर नारायण, कृष्ण कुमार सिंह,राम शंकर झा,शोभा शुक्ला,अमरनाथ चौधरी,इंदिरा कुमारी अधिवक्ता राम सुखित चौधरी,प्रदीप कुमार समाजसेवी कुमार अनुराग,गुंजन मिश्र,श्याम आनन्द झा आदि प्रमुख थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel