Bigg Boss 16 Finale: एमसी स्टैन ने जीती बिग बॉस 16 की ट्रॉफी, कांटे के मुकाबले में रनरअप बने शिव ठाकरे

Bigg Boss 16 Finale: एमसी स्टैन ने जीती बिग बॉस 16 की ट्रॉफी, कांटे के मुकाबले में रनरअप बने शिव ठाकरे..
बिग बॉस 16 के विनर का एलान हो गया है। एमसी स्टैन ने कड़े मुकाबले में शिव ठाकरे को मात दी। इससे पहले कम वोट मिलने की वजह से प्रियंका चौधरी भी घर से बाहर हो गई थीं।
बिग बॉस 16 सीजन के विनर एमसी स्टैन बने हैं। फाइनल राउंड में उन्होंने शिव ठाकरे को मात दे दिया। शिव ठाकरे रनर अप की गद्दी पर विराजमान हुए। वहीं, प्रियंका चाहर चौधरी पहले ही एलिमिनेट हो गईं।
बिग बॉस 16 फिनाले से बाहर हुईं प्रियंका चाहर चौधरी। प्रियंका को सपोर्ट करने वाले फैंस को निराश होना पड़ा है।
फैन पेज के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि प्रियंका चाहर चौधरी शो से बाहर हो गई हैं और एमसी स्टैन इस सीजन के नए विनर बनेंगे।
बिग बॉस 16 में सलमान खान के सामने शिव ठाकरे ने माना कि उन्हें घर में सिर्फ प्रियंका ही टक्कर दे सकती हैं। साजिद ने भी कहा कि प्रियंका काफी स्ट्रॉन्ग हैं। सलमान खान ने पूछा कि मंडली नहीं होती तो शिव आखिर कैसे खेलते।
बिग बॉस 16 में सलमान खान ने एमसी स्टैन से उनकी गर्लफ्रेंड बूबा की बात कराई। बातचीत के दौरान स्टैन की गर्लफ्रेंड बूबा नाराज हो गई कि स्टैन ने प्रियंका चाहर चौधरी के फेसकट की तारीफ क्यों की। सभी घरवाले इस बात को सुनकर हंसने लगे थे।

बिग बॉस 16 में बड़ा उलटफेर हुआ है, घर से बाहर निकाले गए एमसी स्टैन को दोबारा घर के अंदर भेज दिया गया और प्रियंका चाहर चौधरी को एविक्ट करवा दिया गया।
शो से बेघर होने वाली टीना दत्ता का सलमान ने सपना पूरा किया। सलमान कभी किसी का दिल नहीं तोड़ते। उन्होंने टीना दत्ता का सपना पूरा करने के लिए उन्हें अपनी साइकिल पर बिठा कर स्टेज का एक राउंड लगाया।
बिग बॉस 16 फिनाले का फैसला अब बेहद करीब हे। फिनाले की जंग अब शिव और प्रियंका के बीच शुरू हो गई है। इन तीनों में से ही कोई इस सीजन का विनर बनेगा। नजीतों में कुछ वक्त और लगने वाला है। तब तक इंतजार ही किया जा सकता है।
बिग बॉस 16 में तारा सिंह और सकीना यानी सनी देओल और अमीषा ने के साथ एंट्री ली है। दोनों की फिल्म गदर 2 इस साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। शो का प्रमोशन करने के लिए दोनों ने इस शो में कदम रखा है। अमीषा पटेल को दर्शकों ने काफी समय बाद पर्दे पर देखा है।
Previous Post: दरभंगा सदर दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल कबीरचक दरभंगा के प्रांगण में स्कूल का नवम वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ