
बिहार की सोशल मीडिया स्टार संचिता बसु करेंगी साउथ इंडियन फिल्म में लीड रोल
बिहार के सहरसा जिले की रहने वाली संचिता बसु जो कि एक सोशल मीडिया स्टार है,साउथ की फिल्म में एक्टिंग करेंगीं।
बता दें कि पहले टिक टॉक से मशहूर हुई संचिता बसु के स्नैक एप 11 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं साथ ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम,फेसबुक पर भी इनके लाखों फॉलोअर हैं और इनकी वीडियोस बहुत पसंद की जाती है।
भागलपुर के माउंट कार्मेल स्कूल में दसवीं की पढ़ाई कर रही संचिता ने बताया के परीक्षा के बाद उनके फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू होगी। इससे पहले संचिता ज़ी एंटरटेनमेंट के ‘उड़ना है’ एल्बम में काम कर चुकी है साथ ही गाना भी गा चुकी है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram