बिहार के विधायक व विधान परिषद सदस्यों के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ का खास शो 25 मार्च को
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि यह फिल्म अधिकाधिक लोगों द्वारा देखी जाना चाहिए। बिहार सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री कर चुकी है।
विस्तार
बिहार सरकार ने चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का 25 मार्च को खास शो आयोजित किया है। इसमें राज्य के विधायकों व विधान परिषद के सदस्यों को यह फिल्म दिखाई जाएगी।
विवेक अग्निहोत्री निदेशित यह फिल्म पटना के एक सिनेमाघर में शाम 6.30 बजे माननीयों को दिखाई जाएगी। कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर बनी यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई गई है। इसी कारण बिहार सरकार ने सभी विधायकों व विधान पार्षदों को इसे दिखाने का फैसला किया है।
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि यह फिल्म अधिकाधिक लोगों द्वारा देखी जाना चाहिए। बिहार सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री कर चुकी है। बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों में भी माननीयों के लिए इसके खास शो रखे जा रहे हैं। कई राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। फिल्म में अनुपेम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती व पल्लवी जोशी ने मुख्य भूमिका अदा की है। यह 1990 के दशक में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के विस्थापन की भयावह घटनाओं पर केंद्रित है।
100 करोड़ का आंकड़ा पार
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी इस फिल्म को पूरे देश में भारी समर्थन मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कश्मीरी पंडितों के संघर्ष और दर्द को दिखाने के लिए फिल्म और फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की सराहना की है।
Bihar News |Bihar News Today | Bihar News in Hindi |बिहार के विधायक व विधान परिषद सदस्यों
अग्निहोत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा
सूत्रों की मानें तो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने खतरे की आशंका को अंजाम देते हुए यह सिफारिश की कि द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को वीआईपी सुरक्षा दी जानी चाहिए। इसके बाद अग्निहोत्री को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। उनकी सुरक्षा के लिए चार से पांच सशस्त्र कमांडो को तैनात किया गया है। प्रवास और पूरे भारत में यात्रा के दौरान सीआरपीएफ द्वारा उनकी सुरक्षा की जाएगी
source:amarujala.com
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel