बिहार मेडिकल N.C.C यूनिट दरभंगा और *दरभंगा मेडिकल कॉलेज के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप *2 बिहार मेडिकल N.C.C यूनिट मे लगाया गया
बिहार मेडिकल N.C.C यूनिट दरभंगा और *दरभंगा मेडिकल कॉलेज के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप *2 बिहार मेडिकल N.C.C यूनिट मे लगाया गया
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ रामबाबू खेतान, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक ऑफिसर इंचार्ज डॉ संजीव, सीटीओ डॉक्टर अजय राम , 2 बिहार मेडीकल बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह, नागेंद्र झा महिला कॉलेज ए.एन.ओ लेफ्टिनेंट ममता रानी, सूबेदार अयप्पन एवं कर्नल रेड्डी समन्वय के लिए उपस्थित थे।
सर्वप्रथम फीता काटकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ रामबाबू खेतान एवं कर्नल अजय सिंह के द्वारा किया गया।
उसके उपरांत सबसे पहले ब्लड डोनेट करने वाले सेना के सूबेदार महेश देशमुख रहे।
कैडट काजल कुमारी, मृत्युंजय और एक.एन.ओ लेफ्टिनेंट डॉ ममता रानी , मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज के बच्चों ने ब्लड डोनेशन करके डीएमसीएच ब्लड बैंक को शक्ति प्रदान की। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की छात्रा स्वाति प्रिया और अंजली कुमारी संगीतमय उत्साह वर्धन के द्वारा कार्यक्रम को जोश से भर दिया।
मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं सामान्य कैडेट्स के द्वारा भी इस ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में जिस प्रकार से भागीदारी दिखाई गई आने वाला कल डीएमसीएच के रक्त बैंक में एक नया अध्याय जोड़ेगा ऐसी हमें उम्मीद है, यह कहना था इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी कर्नल अजय सिंह एवं डॉक्टर अजय जो DMCH के NCC शाखा अधिकारी है।
उन्होंने यह भी कहा 2 बिहार बटालियन मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज के बच्चे भविष्य में ऐसे ही रक्तदान करते रहेंगे।
डीएमसीएच के ब्लड बैंक के एनसीसी के साथ जुड़ जाने के बाद न सिर्फ एनसीसी के बच्चों द्वारा एक और सामाजिक काम में भागीदारी बढ़ेगी बल्कि डीएमसीएच के ब्लड बैंक को एक नई शक्ति भी मिलती रहेगी।
इस अवसर पर सूबेदार अय्यपन ट्रेनिंग जे सी ओ मनी प्रकाश एवं कई अधिकारीगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में उन्होंने अपनी भागीदारी निभाई।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel